मुंह पर मास्क, कंधे पर गमछा और चप्पल पहने ही शूटिंग करने पहुंचे अक्षय कुमार, चेहरे पर दिखी घबराहट

Published : May 26, 2020, 12:58 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लोग दहशत में है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। भारत में महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन की तारीख 31 मई तक बढ़ा दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं। वे डायरेक्टर आर बाल्की के साथ कमालिस्‍तान स्‍टूडियो में नजर आए। बता दें कि उनकी कई फिल्में पाइप लाइन में है। इनमें से कुछ रिलीज को तैयार है और कुछ की शूटिंग होना है।

PREV
17
मुंह पर मास्क, कंधे पर गमछा और चप्पल पहने ही शूटिंग करने पहुंचे अक्षय कुमार, चेहरे पर दिखी घबराहट

सामने आई फोटोज में अक्षय चेहरे पर मास्क, कंधे पर गमछा और पैरों में चप्पल पहने नजर आ रहे है। हालांकि, उनके चेहरे पर थोड़ घबराहट भी नजर आ रही है। 

27

लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का काम बंद है। लेकिन अक्षय शूटिंग करते नजर आए। फोटोज देखकर लगा रहा है कि वे अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, वे और आर बाल्कि सैनिटेशन और पानी के ऊपर एक शॉर्ट फिल्म पर काम कर रहे हैं।

37

अक्षय और बाकी टीम के लोगों इस मौके पर मास्क पहने नजर आए। इतना ही नहीं सभी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते दिख रहे हैं। सेट पर सेनिटाइजेशन बूथ भी लगाया गया है जहां से गुजर कर ही शूटिंग सेट पर एंट्री मिल रही है।

47

अक्षय और बाल्‍की को कमालिस्‍तान स्‍टूडियो में देखा गया जहां उन्‍होंने दो घंटे में शूटिंग पूरी की। फेडरेशन ऑफ वेस्‍टर्न इंडिया सिने इम्‍प्‍लॉयीज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने बताया कि शूट के लिए पुलिस कमिश्‍नर से परमिशन ली गई थी। 

57

दुबे ने बताया कि यह सरकार का ऐड है और उन्‍होंने नियमों का पालन करते हुए कम से कम क्रू के साथ शूट पूरा किया है।

67

शूट के बारे में बात करते हुए बाल्‍की ने कहा- अक्षय और मैंने भारत सरकार के लिए यह ऐड शूट किया ताकि लॉकडाउन के बाद लोग अपनी जिम्‍मेदारियों के प्रति जागरूक रहें।

77

बाल्‍की ने बताया कि प्रोड्यूसर अनिल नायडू ने सबकुछ बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया। हमने सोशल डिस्‍टेंसिंग मेनटेन की और सभी प्रोटोकॉल्‍स को फॉलो करते हुए शूट पूरा किया। 

Recommended Stories