मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 77 साल की थी। अक्षय ने मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स और दोस्तों के साथ शेयर की। बता दें कि अरुणा की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें हीरानंदानी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। मां के आईसीयू में भर्ती होने की खबर सुनते ही अक्षय लंदन से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में ही छोड़ फौरन मुंबई लौट आए थे। मां को खोने का गम अक्षय बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है। वे पूरी तरह से टूट गए हैं। बता दें कि अक्षय ने एक बेटे होने का फर्ज को हमेशा पूरा किया। वे अपनी मां की हर ख्वाहिश पूरी करते थे। सालभर पहले वे अपनी मां को उनके जन्मदिन पर उनकी पसंदीदा जगह लेकर गए, जहां पहुंचकर वे काफी खुश नजर आई थी। नीचे पढ़े आखिर वो कौन सी जगह है, जहां अक्षय कुमार अपनी मां को लेकर गए थे...