यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamri Khan) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की फिल्म मेला (Mela) की रिलीज को 23 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 7 जनवरी 2000 को रिलीज हुई। धर्मेश दर्शन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के कारण ही ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी की थी। यदि फिल्म हिट हो जाती तो दोनों की शादी की कभी नहीं होगी। दरअसल, दोनों की शादी और इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को 18 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहले करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को अप्रोच किया गया था, लेकिन डेट्स इश्यू के कारण वह यह फिल्म नहीं कर पाई। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना और फिल्म मेला के फ्लॉप होने का रोचक किस्सा...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2023 10:18 AM
17
यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

कहा जाता है कि 2000 में जब फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी उसी दौरान अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को शादी के प्रपोज किया था। अक्षय के प्रपोज करने पर ट्विंकल ने कहा था अगर मेला फ्लॉप हुई तो दोनों शादी कर लेंगे। 

27

और ट्वि्ंकल खन्ना की बात सच निकल गई, फिल्म मेला फ्लॉप हुई और उन्होंने अक्षय कुमार से शादी कर ली। हालांकि, ये शादी इतनी भी आसान नहीं थी। अक्षय जब ट्विंकल का हाथ मांगने उनकी मां डिंपल कपाड़िया के पास गए तो उन्होंने एक शर्त रखी थी।

37

डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी उन्हें शादी से पहले सालभर तक ट्विंकल खन्ना के साथ लिव इन में रहना पड़ेगा। और अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह शादी की परमिशन दे देंगी। 

47

डिंपल कपाड़िया का शर्त मानते हुए अक्षय-ट्विंकल सालभर लिव इन में रहे और इसके बाद दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी की थी। कहा जाता है कि शादी काफी प्राइवेट थी और इसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

57

बता दें कि शादी के एक बाद ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को जन्म दिया था। वहीं उनकी बेटी का जन्म 2012 में हुआ। ट्विंकल अब एक्टिंग से दूर है, लेकिन फिल्म प्रोडक्शन कर रही है। उन्होंने अपने पति अक्षय की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। 

67

ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। यह फिल्म तो हिट रही लेकिन इसके बाद आई उनकी तकरीबन सभी फिल्में फ्लॉप रही। 

77

बात अक्षय कुमार की करें तो उन्हें हिट मशीन माना जाता है। हालांकि, 2022 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी सारी की सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुआ। लेकिन इस साल यानी 2023 में उनकी कई बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही है। 

 

ये भी पढ़ें
अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

उस रात 1 गलती ने कर दिया था सबकुछ खत्म, जानें बिपाशा बसु की इस एक्टर संग अधूरी प्रेम कहानी की वजह

आखिर क्यों अब किसी भी TV शो में काम नहीं करना चाहते भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी, चौंका देगी वजह

सोमी अली ने फिर बताई सलमान खान की घिनौनी करतूत, खोले ऐसे राज सुनकर कांप जाए कोई भी

PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos