कोरोना के डर से टल सकती है अक्षय कुमार और रणवीर की फिल्में, TV स्टार्स भी मास्क पहने आए नजर

मुंबई। कोरोना वायरस दुनियाभर में फैलता ही जा रहा है। अब तक 126 देशों को इसने अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी 73 मरीजों में कोराना वायरस मिला है। कोरोना के डर से जहां एक तरफ बड़ी फिल्मों की रिलीज पर तलवार लटक रही है, वहीं दूसरी तरफ छोटी फिल्मों के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। कई फिल्मों की आउटडोर और इनडोर शूटिंग कैंसल की गई है, तो वहीं कई सेलेब्स विदेशों में ट्रैवल करने से भी बच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाक, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की फिल्म‘83’ की रिलीज डेट भी बदली जा सकती है। 'सूर्यवंशी' जहां 24 मार्च को रिलीज होनी है, वहीं '83' अगले महीने 10 अप्रैल को रिलीज होनी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 3:52 PM IST / Updated: Mar 14 2020, 12:13 PM IST
19
कोरोना के डर से टल सकती है अक्षय कुमार और रणवीर की फिल्में, TV स्टार्स भी मास्क पहने आए नजर
तेजी से फैलते कोरोना वायरस के खौफ से अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 की डेट टल सकती है।
29
इतना ही नहीं, कोरोना वायरस का खौफ टीवी सेलेब्स में भी देखने को मिल रहा है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने हाल ही में फ्लाइट में ट्रेवल किया था। सफर की कुछ फोटोज कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कोरोनावायरस से बचने के लिए कपिल तस्वीरों में हाथ जोड़े हुए और मास्क पहने दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा-‘सावधानी में ही सुरक्षा है। हाथ मिलाने से इनकार’।
39
वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी भी पति विवेक दाहिया के साथ भोपाल में छुट्टियां बिता रही हैं। मुंबई से भोपाल सफर करते हुए दिव्यांका और विवेक ने कुछ फोटो और वीडियोज शेयर किए, जिनमें दोनों मास्क लगाए नजर आ रहे थे। दिव्यांका ने मास्क के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कोरोना के समय प्यार’।
49
टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ ना मिलाने की सलाह दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कोरोनावायरस से सुरक्षित रहें, प्लीज करो ना हैंड शेक सिर्फ करो नमस्ते’।
59
'बेहद 2' एक्टर शिविन नारंग हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने किर्गिस्तान गए थे। सफर के दौरान शिविन ने मास्क पहने हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं। फोटोज के साथ शिविन ने लिखा, ‘मैं एक म्यूजिक वीडियो के लिए गया हुआ था। पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है और हर किसी को इस समस्या से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए’।
69
कुछ दिनों पहले सनी लियोनी भी पति डेनियल वेबर के साथ मास्क पहने नजर आई थीं। दरअसल, सनी पति के साथ एक इवेंट के लिए बैंकॉक गई हुई थीं।
79
कुछ दिनों पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पर मास्क पहने दिखे बाहुबली प्रभास। दूसरी ओर मुंबई में दस्ताने पहने नजर आए थे ऋतिक रोशन।
89
इससे पहले परिणीति चोपड़ा चेहरे पर मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। बता दें कि कुछ बॉलीवुड स्टार्स तो कोरोना वायरस से बचने के तरीके भी बता रहे हैं। अनुपम खेर ने हाल ही में कहा कि हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करना चाहिए।
99
हाल ही में रणबीर कपूर भी मुंबई में मास्क लगाए नजर आए। बता दें कि डॉक्टर्स भी लगातार ये बात बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सीधे तौर पर हर उस चीज से दूर रहें, जिन्हें पब्लिकली इस्तेमाल किया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos