आईवीएफ के जरिए अक्षय कुमार ने बनाया पापा बनने का प्लान, लेकिन डॉक्टरों से हो गई एक बड़ी गलती

मुंबई. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर राज मेहता की फिल्म क ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म अक्षय-करीना पति-पत्नी के किरदार में हैं। दोनों बच्चा चाहते लेकिन आपसी झगड़ों के कारण वे ऐसा कर नहीं पाते, इसके बाद वे पेरेंट्स बनने के लिए विट्रो फर्टिलाइजेशन IVF तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, डॉक्टरों की एक गलती की वजह से उनका सारा प्लान चोपट हो जाता है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी भी लीड रोल में है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 3:41 PM
16
आईवीएफ के जरिए अक्षय कुमार ने बनाया पापा बनने का प्लान, लेकिन डॉक्टरों से हो गई एक बड़ी गलती
फिल्म में दिलजीत-कियारा, अक्षय-करीना की गुड न्यूज के बीच बड़ा कंफ्यूजन हो जाता है। दरअसल, अस्पताल में दोनों कपल्स का सरनेम बत्रा होने की वजह से स्पर्म मिक्सअप हो जाते हैं। करीना में दिलजीत का और कियारा में अक्षय का स्पर्म ट्रांसफर हो जाता है। स्पर्म मिक्सअप से हुए बवाल से कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं।
26
यूनिक सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरा है। दिलजीत दोसांझ के पंच दमदार हैं। प्रेग्नेंसी के कंफ्यूजन से भरी कहानी में करीना-अक्षय की केमिस्ट्री शानदार है।
36
डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर, कियारा अडवाणी, टिक्सा चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अंजना सुखानी, युक्ता मुखी दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी।
46
अक्षय कुमार और करीना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते रहे हैं। इससे पहले अक्षय और करीना को फिल्म 'अजनबी', 'कम्बखत इश्क', 'टशन', 'एतराज' और 'बेवफा' में साथ स्क्रीन शेयर की है।
56
फिल्म का ट्रेलर देख सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। फैन्स ने फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। एक फैन ने करीना कपूर के लुक को देखकर कहा- 'करीना अभी भी हॉट और सेक्सी नजर आती है'। एक ने लिखा- 'काफी समय बाद किसी ट्रेल को हंसी आई'। एक अक्षय की एक्टिंग को देखकर कहा- 'अक्की की कॉमेडी टाइमिंग मार डालती है'।
66
बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बेल बॉटम' हैं। वहीं, करीना इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos