इस मूवी के बाद आलिया की वो मूवी रिलीज हुई जिसका सभी इंतजार कर रहे थे। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'25 फरवरी 2022 को रिलीज हुई। इस मूवी ने 128.50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि उम्मीद से कम इस मूवी को सफलता मिली। फिर भी हिट लिस्ट में आलिया की मूवी शुमार हो गई है।