मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं। अदाकारा रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट की लाडली की डोली 15 मार्च को उठेगी। पहले खबर आई थी कि 17 मार्च को इनकी शादी होगी। हालांकि दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अदाकारा शादी के बाद भी अपने प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव रहने वाली हैं। फिल्मों से प्यार करने वाली आलिया अपनी पहली ही मूवी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू कर दिया था। आइए इनकी मूवी और उसकी कमाई पर एक नजर डालते हैं...