डाइट प्लान की बात करे तो आलिया दिन भर में छह मिल लेती हैं। सुबह की शुरुआत वो एक कप ब्लैक कॉफी के साथ करती हैं। इसके बाद वो वेजिटेबल, राइस, सिंपल दाल लेती हैं। इडली सांभर उनके खाने में होता है। ढेर सारे फ्रूट सैलेद,जूस अपने डाइट में उन्होंने शामिल किया है।