एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार को अपनी प्रेग्नेंसी की अचानक घोषणा कर सबको चौंका दिया। हालांकि, खुशखबरी सुनने के बाद फैन्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी। इसी बीच यह बात भी उठी की चूंकि आलिया के पास कई प्रोजेक्ट है और फिलहाल वे हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही है, तो क्या वे इस स्थिति में भी अपना काम जारी रखेंगी या फिर ब्रेक लेगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ब्रेक लेने की बजाए अपनी फिल्मों की शूटिंग तय समय में पूरी करेंगी। कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी की वजह से वे अपने किसी भी प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ने देगी। वैसे, आपको बता दें कि सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि ऐसी कई एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने प्रेग्रेंसी के दौरान भी पूरी शिद्दत के साथ काम किया। नीचे पढ़ें ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का असर अपने किसी प्रोजेक्ट पर नहीं पड़ने दिया...
बात करीना कपूर की करें तो उन्होंने दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर काम किया। बेटे तैमूर अली खान के दौरान उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने बेबी बंप के साथ रैम्प पर वॉक करते भी देखा गया। वहीं, छोटे बेटे जेह अली खान के दौरान उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी।
27
माधुरी दीक्षित की बात करें तो फिल्म देवदास की शूटिंग के दौरान वे प्रेग्नेंट थी बावजूद इसके उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी। इतना ही नहीं भारी भरकम लहंगा पहन गाने की शूटिंग भी की।
37
काजोल फिल्म वी आर फैमिली के दौरान प्रेग्नेंट थी, फिर भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग के साथ इसके प्रमोशन में भी हिस्सा लिया। वहीं, जब वे फिल्म कभी खुशी कभी गम की शूटिंग कर रही थी उस दौरान भी प्रेग्नेंट थी हालांकि, बाद में उनका मिसकैरेज को गया था।
47
जूही चावला ने गुपचुप शादी की थी और प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने शूटिंग में भी हिस्सा लिया। वे फिल्म आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी।
57
हेमा मालिनी जब फिल्म सत्ते पे सत्ता की शूटिंग कर रही थी उस दौरान वे प्रेग्नेंट थी। कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने शॉल से अपना बेबी बंप ढका था।
67
रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल आलिया भट्ट लंदन में हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही है। वे करीब 15 जुलाई तक शूटिंग में ही बिजी रहेंगी। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर खुद प्रेग्नेंट पत्नी को लाने यूके जाएंगे। बता दें कि वे करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही है और इस फिल्म की शूटिंग भी वे मुंबई आकर जुलाई में पूरी कर देंगी।
77
फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थी। हालांकि, फिर भी उन्होंने पूरी शूटिंग में हिस्सा लिया था। फिल्म पूरी होने के बाद उन्होंने बेटी को जन्म दिया था।