इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना

मुंबई. अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली अलका याग्निक (Alka Yagnik) 56 साल की हो गई है। उनका जन्म  20 मार्च 1966 को कोलकाता में हुआ था। एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी अलका ने म्यूजिक अपनी मां से बचपन से सीखा और छोटी उम्र में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। महज 10 साल की उम्र में वे अपनी किस्मत आजमाने मां के साथ मुंबई आ गई थी। हालांकि, मुंबई आने के बाद भी उनकी मंजिल आसान नहीं थी। उन्हें अपने शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा और महज एक गाना पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद उन्हें आखिरकार फिल्मों में गाने का मौका मिला। नीचे पढ़ें आखिर अलका आग्निक अपने पति से सालों से दूर रह रही है...

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 4:53 AM IST
19
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना

आपको जानकर हैरानी होगी करीना कपूर के दादा राज कपूर को अलका याग्निक की आवाज इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत के पास भेजा। 1980 में आई फिल्म पायल की झनकार में अलका ने पहला गाना गाया था। 

29

आपको बता दें कि अलका याग्निक को बॉलीवुड में पहचान बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। दरअसल, पहली फिल्म पायल की झनकार के बाद उन्होंने 1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस का गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम.. गाकर हंगामा मचा दिया था। इस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी। 

39

इसके बाद 1988 में आई फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन... गाकर अलका याग्निक ने गायिकी की दुनिया में झंडा गाड़ दिया। इस गाने के बाद उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें इस गाने के लिए बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

49

बता दें कि अलका याग्निक की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उतनी पर्सनल लाइफ नहीं रही। इसकी वजह ये रही कि वे शादी के कुछ साल बाद ही पति नीरज कपूर से अलग रहने लगी थी। 

59

आप सोच रहे होंगे शायद अलका याग्निक का अपने पति ने झगड़ा हो गया होगा लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ा। बता दें कि करीब 28 साल से अलग रहे है। हालांकि, बीच-बीच काम से वक्त निकालकर दोनों मिलते रहते हैं।

69

आपको बता दें कि अलका ने नीरज कपूर के साथ लव मैरिज की थी। दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुई थी। दरअसल, अलका दिल्ली किसी काम के सिलसिले में आई थी और नीरज उन्हें रिसीव करने स्टेशन पहुंचे थे। 

79

इस पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। नीरज अक्सर अलका से मिलने मुंबई जाया करते थे और दोनों साथ में काफी टाइम स्पेंड करते थे। फिर दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची।

89

दोनों के ही पेरेंट्स को अपने बच्चों की शादी से कोई एतराज नहीं था। और 1989 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अलका ने एक इंटरव्यू में बताया था- नीरज ने मुंबई में बिजनेस शुरू करने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और आखिरकार दोनों ने अलग-अलग शहरों में रहकर ही अपने-अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया। 

99

अलका याग्निक ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी आवाज दी। उन्होंने अनोखा रिश्ता, जीवन धारा, कामजोर, विधाता, अवतार, कुली, घर एक मंदिर, लव मैरिज, चमेली की शादी, घर घर की कहानी, खतरों के खिलाड़ी, कयामत से कयामत तक, त्रिदेव, नरसिम्हा, फूल और कांटे जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है।

 

ये भी पढ़ें
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos