- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट
Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट
मुंबई. भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती रहती हैं। अब उनको हंसाने के लिए बहुत ही जल्द एक नन्हा मेहमान उनकी जिंदगी में आने वाला है। जी, हां भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ( Haarsh Limbachiyaa) के घर अप्रैल में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में भी अदाकारा काम कर रही हैं। लेकिन वो इस बीच खास पल को कैमरे में कैद कराना भी नहीं भूल रही हैं।प्रेग्नेंसी पीरियड की खूबसूरत पलों को समेटने के लिए भारती सिंह ने फोटोशूट कराया है। वो इस फोटोशूट में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनसे निगाहें हट ही नहीं रही हैं। आइए नीचे देखते हैं मशहूर कॉमेडियन की फोटोशूट को...

भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर बेहद खुश लग रहे हैं। वो आनेवाले नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
भारती ने जो फोटोशूट कराया है उसमें वह पेस्टल स्काय रोजी कलर की रफल्ड ड्रेस पहनी हैं। इस ड्रेस में स्लीव्ज में रफल लगी है। वहीं रफल जैकेट भी उन्होंने इसके ऊपर से डाला है जो नीचे जाकर फैल गया है।
उन्होंने मेकअप को इस ड्रेस के साथ अच्छी तरह पेयर किया है। बालों को कर्ल करके खुला रखा है। वो टर्कॉइज कलर और पिंक फ्लावर्स बने हुए बैकग्राउंड में अलग-अलग पोज देते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।
'द लूनी लेन्स' ने भारती सिंह का फोटोशूट किया है। इसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी भारती की तरह फोटोशूट करा सकती हैं अगर प्रेग्नेंट हैं तो।
भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिंबाचिया भी अपनी लेडी लव का खास ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ फोटोशूट कराया।
भारती सिंह के बेबी बंप को पकड़कर हर्ष कैमरे में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। वो अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह रियलिटी शो 'हुनरबाज' को होस्ट कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भी वो काम करके महिलाओं को प्रेरणा देने का काम कर रही हैं। इस शो में उनके को-होस्ट हर्ष लिंबाचिया हैं जो सेट पर अपनी पत्नी का खूब ख्याल रखते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।