एंटरटेनमेंट डेस्क. आज से 45 साल पहले रिलीज हुई डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की फिल्म अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony) को लोग अभी भी नहीं भूले है। भारी भरकम स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर हंगामा कर दिया था। बता दें कि फिल्म 1977 में रिलीज हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म मुंबई के करीब 25 सिनेमाघरों में 25 हफ्ते चली थी। जब इस फिल्म का कहानी और नाम डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सुनाया था तो ने सन्न रह गए थे। दरअसल, उस जमाने में इस तरह के नाम वाली फिल्में कम ही बनती थी। बिग बी ने फिल्म को लेकर ज्यादा रुचि भी नहीं दिखाई थी। नीचे पढ़ें आखिर किस तरह आया था मन मोहन देसाई को इस फिल्म को बनाने का आइडिया...