अमर अकबर एंथोनी @45: आखिर ऐसा क्या था फिल्म की कहानी में जिसे सुनकर सन्न रह गए थे अमिताभ बच्चन

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज से 45 साल पहले रिलीज हुई डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की फिल्म अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony) को लोग अभी भी नहीं भूले है। भारी भरकम स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर हंगामा कर दिया था। बता दें कि फिल्म 1977 में रिलीज हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म मुंबई के करीब 25 सिनेमाघरों में 25 हफ्ते चली थी। जब इस फिल्म का कहानी और नाम डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सुनाया था तो ने सन्न रह गए थे। दरअसल, उस जमाने में इस तरह के नाम वाली फिल्में कम ही बनती थी। बिग बी ने फिल्म को लेकर ज्यादा रुचि भी नहीं दिखाई थी। नीचे पढ़ें आखिर किस तरह आया था मन मोहन देसाई को इस फिल्म को बनाने का आइडिया...

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 7:59 AM IST
17
अमर अकबर एंथोनी @45: आखिर ऐसा क्या था फिल्म की कहानी में जिसे सुनकर सन्न रह गए थे अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद खन्ना (Vinod Khanna), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), नीतू सिंह (Neetu Singh), परवीन बाबी (Parveen Babi), शबाना आजमी (Shabana Azmi) लीड में थे। 

27

आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म का आइडिया डायरेक्टर को अखबार में छपी एक खबर को पढ़कर आया था। दरअसल, अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी कि एक शराबी आदमी अपने 3 बच्चों को पार्क में छोड़कर चला गया है। 

37

अमिताभ बच्चन ने सालों पहले एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था- जब मन जी मेरे पास आए और उन्होंने इस फिल्म का आइडिया मेरे साथ शेयर किया तो सोच में पडा गया। मुझे लगा था वे अपने होश में बात नहीं कर रहे है। फिल्म का टाइटल मुझे बहुत ज्यादा चौंकाने वाला लगा था।

47

कहा जाता है कि एक दिन स्क्रिप्ट राइटर प्रयाग राज, मन मोहन देसाई के घर उनके फॉर्म हाउस की चाबी लेने पहुंचे थे। लेकिन फॉर्म हाउस जाने की बजाए दोनों मन जी के घर पर ही बैठकर चर्चा करने लगे। इस दौरान देसाई ने अपना आइडिया उनके साथ शेयर किया और रात तक दोनों ने तय कर लिया था कि िस पर फिल्म बनाई जा सकती है। 

57

शायद कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म में अमर का किरदार पहले धर्मेंद्र को ऑफर किया गया था, लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद ये रोल विनोद खन्ना ने किया। वहीं, फिल्म में अकबार का किरदार ऋषि कपूर और एंथोनी अमिताभ बच्चन बने थे। 

67

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने रंगीन बनियाद पहनी थी, जो बाद में ट्रेंड बन गई थी। इसके बाद कई फिल्मों में हीरोज को रंगीन बनियान में देखा गया।

77

डायरेक्टर मन मोहन देसाई ने फिल्म अमर अकबर एंथोनी के बाद 6 फिल्में नसीब, सुहाग, कुली, देशप्रेमी मर्द और गंगा जमुना सरस्वती बनाई थी और इन सभी में उन्होंने बिग बी को ही कास्ट किया था। 

 

ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी

बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos