मुंबई. 17 अक्टूबर, 2019 को करवा चौथ का पर्व है, जो कि सभी महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। महिलाएं रात में चांद देखने के बाद ही पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं। ऐसे में जहां पूरे देश और विदेशों में भी कहीं-कहीं इसकी धूम देखने के लिए मिलती है वहीं, फिर बॉलीलुड हो या फिर बिजनेसमैन उनके बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिलता है। अब ऐसे में इस बार मुकेश अंबानी के बेटे आकाश शादी के बाद पहली बार करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगे।
आकाश अंबानी श्लोका महता के साथ 9 मार्च, 2019 को शादी के बंधन में बंध गए थे। श्लोका हीरा कारोबारी रसैल मेहता की बेटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्लोका की नेटवर्थ कमाई करीब 130 करोड़ रु. है। उन्होंने 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर पद संभाला हुआ है। रेजी ब्लू फाउंडेशन देश की बड़ी डायमंड कंपनियों में से एक है।
वहीं, अगर आकाश की बात की जाए तो वे रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य हैं। आकाश अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की जबकि स्नातक की पढ़ाई अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से की है।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल से पिछली साल 22 सितंबर, 2018 को शादी की थी। इनकी शादी भी खूब चर्चा में रही थी। इस बार 2019 में ईशा का ये दूसरा करवा चौथ होगा। पिछली साल उन्होंने अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया था।
पिछले साल ईशा ने करवा चौथ पर भी काफी लाइमलाइट पर बनी हुई थी। अब इस बार तो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की पहली करवा चौथ है, तो ऐसे में देखना ये होगा कि ये अपना पहला करवा चौथ कैसे सेलिब्रेट करते हैं और ईशा अपने दूसरे करवा चौथ पर क्या कुछ खास करेंगी?