सनी देओल की इस हीरोइन की एक हरकत से जब आगबबूला हो गई थी मां, सरेआम कर दी थी चप्पलों से पिटाई

मुंबई. 2000 में फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) 45 साल की हो गईं। अमीषा का जन्म मुंबई में 9 जून, 1975 को एक गुजराती फैमिली में हुआ था। अमीषा की कहो ना प्यार है के अलावा गदर और हमराज जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं। यही वजह रही कि 'कहो ना प्यार है' की सुपरसक्सेस का खुमार उनपर कुछ ऐसा चढ़ा कि वो अपने पेरेंट्स से ही दूर हो गईं। उन्होंने अपने परिवारवालों पर ही कई इल्जाम लगाए थे। लंबे समय तक उनकी उनके परिवारवालों से लड़ाई चली। यह लड़ाई तब और ज्यादा बढ़ गई जब उनकी जिंदगी में डायरेक्टर विक्रम भट्ट की एंट्री हुई। नीचे पढ़े आखिर क्यों अमीषा ने अपने परिवारवालों पर गलत इल्जाम लगाए और किस बात को लेकर मां ने उनकी चप्पल से पिटाई कर दी थी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 4:54 AM IST

18
सनी देओल की इस हीरोइन की एक हरकत से जब आगबबूला हो गई थी मां, सरेआम कर दी थी चप्पलों से पिटाई

अमीषा पटेल जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी रही। परिवार के साथ उनकी लड़ाई तब और बदतर हो गई, जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े। अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था- मेरी मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि मैं विक्रम से मिलूं या फिर उससे शादी करूं। वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। जब मैंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने।
 

28

उन्होंने इसी इंटरव्यू में बताया था-एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई चप्पल से करने लगी थी। रोज-रोज की पिटाई से तंगाकर मैंने घर छोड़ दिया।

38

अमीषा अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था।

48

वे प्रसिद्ध राजनेता बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती हैं। इनके ग्रैंड फादर अपने समय में मुंबई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। उनके नामकरण की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। उनका नाम उनके पिता अमित और मां आशा के नाम को जोड़कर रखा गया। इसमें उनके पिता के नाम की स्पेलिंग के शुरुआती तीन लेटर्स, जबकि मां के नाम की स्पेलिंग के लास्ट तीन लेटर लिए गए हैं।

58

अमीषा ने कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद वह 1992 में टफ्ट्स विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए मैसाचुसेट्स चली गईं। यहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं।

68

अमीषा ने ग्रेजुएशन के बाद बतौर इकोनॉमिक एनालिस्ट खंडवाला सिक्युरिटी लिमिटेड में अपना करियर शुरू किया, लेकिन यह उन्हें ज्यादा दिनों तक रास नहीं आया। इसके बाद वह भारत लौट आईं और यहां आकर सत्यदेव दुबे का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया।

78

अमीषा ने अपने करियर में ऋतिक रोशन, सनी देओल, आमिर खान, सैफ अली खान, अनिल कपूर, संजय दत्त और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन इसका फायदा उनके करियर में बहुत ज्यादा नहीं हुआ। ऋतिक और सनी देओल को यदि छोड़ दें तो बाकी स्टार्स के साथ उनकी तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

88

अमीषा ने ये है जलवा, परवाना, एलान, जमीर, वादा जैसी कई असफल फिल्मों में काम किया। 2005 में अमीषा को आमिर खान के साथ मंगल पांडे में काम करने का अवसर मिला हालांकि, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। 2007 में फिल्म हनीमून ट्रैवलस प्रा. लिमिटेड अमीषा के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद अमीषा ने भुलभुलैया और रेस 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अमीषा ने अपने करियर में हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos