डिंपल ने लंबे करियर में अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बींइग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है। वे एक इंग्लिश फिल्म में भी काम कर रही है।