वहीं, पत्नी के साथ रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर रोहनप्रीत ने लिखा था- मेरे साथ तुम्हारा पहला बर्थडे। काश मैं तुम्हें और भी बहुत कुछ दे पाता। कोई नहीं। हैपी बर्थडे मेरी लाइफ, मेरी क्वीन नेहा कक्कड़। आज तुम्हारा जन्मदिन है, मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन, मैं इसे ज्यादा केयर करूंगा।