मुंबई. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल के हो गए हैं। उनका जन्म जानेमाने कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) और तेजी बच्चन (Teji Bachchan) के घर हुआ था। 11 अक्टूबर, 1942 को यूपी में जन्में अमिताभ ने 1969 में अपने करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वे कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में ले आई। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बिग बी से जुड़ी एक बहुत ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि करीब 22 फिल्मों में अमिताभ के कैरेक्टर का नाम विजय रहा। इसके पीछे की वजह शायद कम ही लोग जानते होंगे। नीचे पढ़े आखिर क्यों अमिताभ बच्चन का नाम फिल्मों में विजय रखा गया...