मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। अभी भी कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। हालांकि सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का काम शुरू कर दिया है। वहीं, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कुछ ने वेकेशन मनाना तो कुछ ने फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म डॉन (Film Don) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा फिल्म के गाने खइके पान बनारस वाला.. (Khaike Paan Banaraswala) से जुड़ा है, जिसे फिल्म में बाद में शामिल किया गया था।