43 साल पहले Amitabh Bachchan 2 साल के बच्चे की नकल कर जिस गाने पर नाचे वो इस शख्स की वजह से हुआ हिट

मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। अभी भी कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। हालांकि सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का काम शुरू कर दिया है। वहीं, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कुछ ने वेकेशन मनाना तो कुछ ने फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म डॉन (Film Don) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा फिल्म के गाने खइके पान बनारस वाला.. (Khaike Paan Banaraswala) से जुड़ा है, जिसे फिल्म में बाद में शामिल किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 1:14 PM IST
110
43 साल पहले Amitabh Bachchan 2 साल के बच्चे की नकल कर जिस गाने पर नाचे वो इस शख्स की वजह से हुआ हिट

अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फेमस जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखा था। ये फिल्म बिग के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी।

210

कुछ महीनों पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग में इससे जुड़े किस्से शेयर किए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे जोटिल थे और उन्हें इंजेक्शन लेकर शॉट देने पड़ते थे।

310

उन्होंने बताया था- फिल्म का सुपरहिट गाना 'खइके पान बनारस वाला..' का हुक स्टेप उन्हें बेटे अभिषेक बच्चन से मिला था। जब भी यह गाना बजता था तो अभिषेक डांस करने लगता था। उनको डांस करते देखा, जिसके बाद यहीं स्टेप उन्होंने गाने में कॉपी किए। बता दें कि जब ये फिल्म आई थी उस वक्त अभिषेक मात्र 2 साल के थे। 

410

1978 में आई इस फिल्म में अमिताभ के साथ जीनत अमान और प्राण लीड रोल में थे। और फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बरोट थे। बिग बी ने बताया था- उन दिनों मैं कई फिल्मों के लिए 2-3 शिफ्ट करता था। मैं चाइना क्रीक पर सुबह 7 से 2 बजे तक की शिफ्ट कर रहा था। यह एक आउटडोर लोकेशन थी, जो शहर से कुछ दूरी पर थी। यह एक्शन सीक्वेंस था। इस दौरान मेरे पैर में चोट लग गई। पैर में छाले पड़ गए थे।

510

उन्होंने बताया था- डॉन के इस गाने की शूटिंग के लिए चाइना क्रीक से महबूब स्टूडियो पहुंचा था। मुझे नंगे पैर डांस करना था, लेकिन छाले की वजह से चलना भी मुश्किल हो रहा था। फिर डॉक्टर को बुलाया गया, उन्होंने मुझे एनेस्थीसिया इंजेक्शन दिया। इसके बाद इसे शूट करने लिए 4-5 दिन काम किया।

610

आपको बता दें कि डॉन फिल्म पूरी होने के बाद ये गाना फिल्म में जोड़ा गया था। पहले यह गाना देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए था। लेकिन बाद में देव आनंद ने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया। डॉन फिल्म पूरी होने पर डायरेक्टर ने इसका प्रीमियर रखा, जहां इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकार आए। 

710

मनोज कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद डायरेक्टर को सुझाव दिया कि अगर इसमें भागने वाले सीक्वेंस के बाद एक गाना डाल दिया जाए तो दर्शकों को थोड़ा रिलीफ मिल जाएगा क्योंकि कहानी बहुत कसी हुई है। मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म की दोबारा एडिटिंग की गई। और यह गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।

810

आपको बता दें कि बिग बी को इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हो गए है। 1969 को अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी। 

910

अमिताभ ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद वे बेहद मायूस हो गए थे। अमिताभ अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नजर आए और एक फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया है।

1010

78 की उम्र में अमिताभ अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मई डे की शूटिंग में बिजी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos