मुंबई. डायरेक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) की फिल्म अजूबा (Film Ajooba) की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। 1991 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सोनम (Sonam), अमरीश पुरी (Amrish Puri) लीड रोल में थे। उस वक्त यह फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनाई गई थी और फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म महज 3.8 करोड़ की ही कमाई कर पाई थी। बता दें कि इस फिल्म में शशि कपूर ने अपना काफी सारा पैसा लगाया था। हालांकि, बाद में उन्हें अपनी प्रॉपर्टी बेचकर कर्जा चुकाना पड़ा था। फिल्म रिलीज के 30 साल पूरे होने पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर ऋषि कपूर को याद किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अजूबा के 30 साल..! साले गुजरती रहीं, सुख की, कुछ दुख की, साथ चले गए, यादें भर रह गईं! उन्होंने एक और फोटो शेयर की जिसमें छोटे रणबीर कपूर बहन रिद्धिमा और मां नीतू सिंह के साथ अजूबा के सेट पर पहुंचे। इस फोटो में शशि कपूर भी नजर आ रहे हैं।