Published : Apr 13, 2021, 10:30 AM ISTUpdated : Apr 13, 2021, 10:38 AM IST
मुंबई. गली ब्वॉय के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी दर्शकों एंटरटेन करती नजर आएगी। बताया जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी होगी, जिसे करन जौहर (Karan Johar) डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट्स में करन जौहर के एक दोस्त के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है। यह पहला मौका होगा, जब करन, रणवीर सिंह को किसी फिल्म में डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, बतौर प्रोड्यूसर वे उनके साथ कॉप ड्रामा सिम्बा में काम कर चुके हैं, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। बात आलिया की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर विवाद चल रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली है। ये तो आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात। यदि बात पर्सनल लाइफ की करें तो आने वाले समय में वे कपूर खानदान की बहू बनने वाली है। वैसे, आलिया के बारे में एक बात कम ही लोग जानते हैं कि उनका जन्म हिन्दुस्तान में नहीं बल्कि विदेश में हुआ है।
आलिया ही नहीं बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जिनका जन्म दुनिया के अलग-अलग देशों में हुआ है। इनमें दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडिज सहित अन्य एक्ट्रेसेस शामिल है।
210
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ था। उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी है। इसके अलावा वे सलमान खान के साथ टाइगर सीरिज की तीसरी में भी नजर आएंगी।
310
आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को लंदन में हुआ था। आलिया की गिनती इस वक्त इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्राह्मास्त्र है।
410
दीपिका पादुकोण का नाम इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है। उनका जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में 5 जनवरी, 1986 को हुआ था। उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है।
510
जैकलिन फर्नांडीस का जन्म श्रीलंका में 11 अगस्त, 1985 को हुआ था। जैकलीन की अपकमिंग फिल्म भूल पुलिस और रामसेतु है।
610
सनी लियोनी का जन्म कनाडा में 13 मई, 1981 को हुआ था। वे फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है। इसके अलावा वे साउथ की फिल्मों में एक्टिव है।
710
29 जुलाई, 1990 को स्टॉकहोम, स्वीडन में जन्मी एली अवराम ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर करते नजर आती है।
810
सारा जेन डियाज का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को ओमान में हुआ था। वे कुछ दिनों पहले आई वेब सीरिज तांडव में नजर आई थी।
910
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी, 1992 को ब्रिटेन में हुआ था। एमी लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है।
1010
एवलिन शर्मा का जन्म 12 जुलााई, 1986 को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में हुआ था। एवलिन ने कुछ ही फिल्मों में काम किया है। वे भी लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं।