मुंबई. लंबे अर्से बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म चेहरे (Film Chehre) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रोड्यूसर आनंद पंडित की इस फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी ने किया है। ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। चेहरे की रिलीज के साथ आनंद पंडित संग अमिताभ ने फिल्म और कुछ पर्सनल बातों को लेकर बात की। इससे जुड़ा एक वीडियो बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ ने खुद को लेकर कई ऐसी बातें कि जिससे लगता है कि बुढ़ापा और उम्र अब उन पर हावी हो रहे हैं। वहीं, पहली बार बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर कर इमरान हाशमी ने उनकी जमकर तारीफ की। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या कह बैठे अमिताभ बच्चन...