वहीं, कुछ ने तो ये तक कह दिया कि नुसरत ने निखिल जैन से पैसों के लिए शादी की थी। वहीं, उनके ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता को भी ट्रोलर्स ने नहीं छोड़ा। कुछ ने तो यश को ही नुसरत के बच्चे का पिता कह दिया है। आपको बता दें कि जब नुसरत और निखिल के बीच विवाद की खबर आई थी तो उस वक्त नुसरत का नाम यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा गया था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।