तीज पर सजीं नुसरत तो लोगों ने मारे ताने :
शादी के बाद नुसरत जहां ने तीज सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इनमें नुसरत 16 श्रृंगार किए पति निखिल जैन के साथ नजर आई थीं। नुसरत की फोटो देखने के बाद एक शख्स ने कहा था- शर्म करो, इस्लाम का पैगाम भूल गई क्या? वहीं एक और शख्स ने लिखा- प्लीज पहले अपना धर्म कन्फर्म कर लो। तुम मुस्लिम हो या हिंदू? एक और यूजर ने लिखा-मुस्लिम होकर हिंदू की तरह सिन्दूर लगाती हो, तुम पर शर्म आती है।