अमिताभ की नातिन नव्या नवेली हुईं ग्रैजुएट, कोरोना के चलते घर में ही ऐसे मनाना पड़ा जश्न

Published : May 07, 2020, 02:00 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ग्रैजुएट हो गई हैं। खुद अमिताभ ने मीडिया पर यह जानकारी देते हुए फैन्स के साथ खुशी बांटी। इसके साथ ही अमिताभ ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते नव्या के कॉलेज में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ और सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया। हालांकि, नव्या ने अपने इस खास मौके को घर पर ही सेलिब्रेट किया। 

PREV
112
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली हुईं ग्रैजुएट, कोरोना के चलते घर में ही ऐसे मनाना पड़ा जश्न


अमिताभ ने लिखा, "नातिन नव्या...एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी का सबसे अहम दिन यानी ग्रेजुएशन डे। उसने न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट की। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते सेलिब्रेशन समारोह कैंसिल कर दिया गया। 

212

अमिताभ ने आगे कहा, इस खास मौके पर पहले हम भी उसके साथ जाने वाले थे। लेकिन वह गाउन और कैप पहनना चाहती थी  इसलिए स्टाफ ने फौरन गाउन और कैप सिलकर दिए। उसने इन्हें पहना और जलसा में अपने घर पर ही सेलिब्रेट किया। नव्या हमें तुम पर गर्व है। सच में बेहद पॉजिटिव और हैप्पी एटिट्यूड। लव यू।" 
 

312

अमिताभ बच्चन ने नव्या की कई पोस्ट शेयर की हैं। एक फोटो में नव्या के साथ उनकी मां श्वेता नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "श्वेता का रिएक्शन एकदम जया और नव्या का रिएक्शन ठीक श्वेता जैसा तब का है, जब वह युवा थी।" 

412

श्वेता बच्चन ने लिखा, "2020 की क्लास। नव्या ने आज अपना कॉलेज पूरा कर लिया। कोरोना के चलते वह और इस साल ग्रैजुएट होने वाले लोग समारोह में शामिल नहीं हो सके इसलिए हमने इसके (Do It Yourself) का फैसला लिया। एक कैप और एक ब्लैक गाउन हाथ से सिले।"

512

नव्या के मामा अभिषेक बच्चन ने भी भांजी को बधाई दी है। अभिषेक ने लिखा, "ग्रैजुएट होने पर बधाई नव्या। लॉकडाउन की वजह से हम इस अवसर को तुम्हारे कॉलेज और क्लासमेट्स के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इस कमी को घर के गार्डन ने पूरा कर दिया। ईश्वर तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे।"

612

बता दें कि 24 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है।

712

नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं।

812

नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की है।

912

मामी ऐश्वर्या और मामा अभिषेक के साथ नव्या नवेली नंदा।

1012

अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा।

1112

मामा अभिषेक के साथ नव्या नवेली।

1212

नाना के साथ पियानो बजातीं नव्या नवेली नंदा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories