कहा जाता है कि फिल्म के एक गाने परियों का मेला है.. में हेमा मालिनी का बेबी बंप साफतौर पर नजर आया था। मेकर्स ने इसे शॉल से ढंकने की कोशिश जरूरी की थी, लेकिन इसके बावजूद वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी ने कहा था कि उनके ज्यादातर शॉट्स क्लोजअप लिए जाएं ताकि बेबी बंप न दिखे।