मुंबई. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 47 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 3 जून, 1973 को शादी की थी। कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की शादी बहुत ही जल्दबाजी में हुई थी। दरअसल, अमिताभ, जया के साथ छुट्टियां मनाने लंदन जाना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन इसके लिए तैयार नहीं थे। वे चाहते थे कि पहले दोनों शादी करें फिर घूमने जाए। पिता की बात का मान रखते हुए बिग बी ने आनन-फानन में जया से शादी की थी। आज आपको कपल का एक पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं। ये किस्सा रेखा से जुड़ा और खुद उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।