बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan)की आज यानी 3 जून को शादी की सालगिरह है। कपल की शादी 1973 में हुई थी। बता दें कि कपल 49 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहा है। हालांकि, इनकी लाइफ में बीच में कुछ उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिले थे, लेकिन फिर दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा। आपको बता दें कि शादी के कुछ साल बाद तक को जया ने फिल्मों में काम किया लेकिन फिर एक दिन बेटी श्वेता ने ऐसा कुछ कह दिया कि जया को एक्टिंग से किनारा करना पड़ा और फिर वे पूरी तरह से घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालने लगी। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या कह दिया था बेटी ने जो जया बच्चन को उठाना पड़ा था ऐसा कदम...

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 03 2022, 06:15 AM IST
18
बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग

जया बच्चन ने कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 1973 में आई फिल्म जंजीर के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से शादी की। शादी के बाद 1974 में उन्होंने बेटी श्वेता बच्चन को जन्म दिया। 

28

श्वेता बच्चन के बाद जया बेटे अभिषेक की मां बनी। दोनों बच्चों के होने के बाद भी जया ने फिल्मों में बिजी रही। काम की वजह से वे अपने बच्चों को समय ही नहीं दे पाती थी। 

38

श्वेता बच्चन को घर में मां की कमी खलने लगी। एक दिन ने श्वेता ने जया ने कहा- मम्मी आप घर पर हमारे साथ क्यों नहीं रहती हो। काम सिर्फ पापा को करने दो। बेटी की ये बात सुनकर जया पूरी तरह से हिल गई। 

48

बेटी श्वेता बच्चन की बात सुनने के बाद जया ने इसे गंभीरता से लिया और उन्हें भी इस बात का अहसास हुआ कि बच्चे उन्हें मिस करते है। और फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली और पूरा वक्त अपने बच्चों को दिया। 

58

जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म गुड्डी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। शादी से पहले और बाद में भी उन्होंने पति अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में की। 

68

फिल्म गुड्डी के सेट पर ही जया-अमिताभ की पहली मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। 1973 में आई जंजीर के बाद दोनों ने शादी करने फैसला किया। 

78

कहा जाता है कि बिग बी ने तय किया था कि अगर जंजीर हिट रही तो फिल्म की पूरी टीम के साथ लंदन घूमने जाएंगे। जब उन्होंने ये बात पिता हरिवंशराय बच्चन को बताई तो उन्होंने उनके सामने शर्त रखी। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos