1994 से 1998 के बीच जॉनी की पार्टनर ब्रिटिश मॉडल और बिजनेसवीमेन कैट मॉस (48) थीं। वे जॉनी और एम्बर के मामले में गवाह भी थीं। कैट की कुल प्रॉपर्टी 70 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 543 करोड़ रुपए बताई जाती है। हां, एम्बर की प्रॉपर्टी जॉनी की पहली पत्नी (1983-85) मेकअप आर्टिस्ट लोरी ऐनी एलिसन (64) के लगभग बराबर ज़रूर है। वे भी एम्बर की तरह लगभग 8 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। लेकिन आपको यकीन नही होगा, लोरी को जॉन ने तलाक के समय लगभग 7 मिलियन डॉलर की राशि दी थी, 1985 के ज़माने में बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी।