मुंबई. 78 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों काफी लाइमलाइट में है। एक तो हाल ही में उन्होंने अपनी दोनों आंखों की सर्जरी करवाई है वहीं, दूसरी ओर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म चेहरे का ट्रेलर लॉन्च हुआ। सामने आए ट्रेलर में अमिताभ के जबरदस्त डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। उनसे जुड़ी एक खबर यह भी है कि वे रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन को भी होस्ट करने वाले हैं। इसी बीच बिग बी से जुड़ा एक काफी पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा उस दौरान का है जब वे एक्टिंग फील्ड में नहीं आए थे और कोलकाता में नौकरी करते थे। उस दौरान उन्होंने महज एक शर्त जीतने के लिए नदी में छलांग लगा दी थी। आइए जानते हैं आखिर क्या है किस्सा...