क्या आप जानते हैं मेगास्टार बनने से पहले क्या काम किया करते थे ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन

मुंबई. 78 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस उम्र में भी बेहद एक्टिव है। इन दिनों टीवी रियलिटी शो केबीसी 13 (KBC 13) की तैयारी में जुटे है। मेकर्स इस रियलिटी शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन, हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्‍टेंट और उनकी फैमिली के साथ-साथ सभी क्रू मेंबर्स का पूरा ख्‍याल रखने की तैयारी तक कर चुके हैं। बता दें कि केबीसी यह 13वां सीजन है और यह शो 21 साल से चल रहा है। इस दौरान शो को शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं। कई बार शो का कॉन्‍सेप्‍ट भी बदला गया है। बीते साल भी यह शो कोरोना के बीच प्रसारित हुआ था। बिग बी इस शो के लिए कई प्रोमो शूट कर चुके हैं। आपको बता दें कि शो के 12वें सीजन में भी बिग बी ने अपनी लाइफ से जुड़ी एक संघर्ष की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया था फेमस होने से पहले वे कहां और क्या काम किया करते थे। नीचे पढ़िए ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुर के संघर्ष की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 5:29 AM IST

17
क्या आप जानते हैं मेगास्टार बनने से पहले क्या काम किया करते थे ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि वह स्टार बनने से पहले कोयला खदान में काम कर चुके हैं। दरअसल, एक कंटेस्टेंट कोयला खदान में काम करता हैं और जब उन्होंने ये बताया तो अमिताभ को अपने बीते दिनों की याद आ गई थी।

27

अमिताभ ने बताया था कि इस फील्ड में पहले कैसे काम होता था और वहां क्या-क्या सेफ्टी इश्यू हुआ करते थे। लेकिन आज कई सारे बदलाव आए हैं। उन्होंने बताया कि 1962 में वे कोलकाता में कोयला खदान में काम किया था।

37

अमिताभ ने बताया कि वे बंगाल की एक कंपनी में वह काम किया करते थे। उस समय उनकी भी नौकरी उस कंपनी के कोयला डिपार्टमेंट में लगी थी। कोयला डिपार्टमेंट में काम करने वालों को हाथों में टोकरी में सामान लादकर लाना पड़ता था। उन्होंने यह भी बताया कि नौकरी के दिनों में उन्हें कोयले की खदान तक जाने के लिए लिफ्ट में जाना पड़ता था और वो भी बहुत नीचे जाना पड़ता था, क्योंकि खदान बहुत नीचे थी।

47

अमिताभ ने बताया था कि कोयला खदान में उन्होंने 7 से 8 साल तक काम किया था। उन्होंने ये भी बताया था कि कोलकाता में उन्होंने उस वक्त अच्छा समय गुजारा था। वह वहां विक्टोरिया मेमोरियल के ठीक अपोजिट पुचकापानी खाना बहुत पसंद करते थे। इसके बाद 1969 में बिग बी ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

57

बता दें कि बिग बी इंडस्ट्री में 52 साल पूरे कर लिए है। उनकी पहली सात हिन्दुस्तानी 7 नवंबर, 1969 को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।

67

अमिताभ को फिल्म जंजीर से पहचान मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें मिलेनियम स्टार भी कहा जाता है। उन्होंने आनंद,अभिमान, नमक हराम, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, हेरा फेरी, डॉन, दोस्ताना, शान, कालिया, सिलसिला, शक्ति कुली, शहंशाह, अग्निपथ, हम, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, खाकी, ब्लैक, पीकू जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
 

77

बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म झुंड, ब्राम्हास्त्र, चेहरा, मेडे है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos