अमिताभ ने कहा कि आराध्या ने कोरोना वायरस के वास्तविक अर्थ के बारे में बताया। बिग बी ने कहा- मेरी पोती आराध्या केबीसी देख रही थी और कहा इस कोरोना का मतलब जरूर ताज होता है, लेकिन वास्तव में यह 'करो ना' है। जिसका मतलब है, 'मत करो'। मैंने सोचा कि यह शानदार था।