अमिताभ बच्चन ने इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी का नबंर, शादी के 48 साल बाद भी इसलिए जया से पड़ती है डांट

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 48 साल पूरे हो गए हैं। अमिताभ और जया की शादी 3 जून, 1973 को आनन-फानन में हुई थी। पिछले 48 साल से दोनों एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं, हालांकि, इस दौरान दोनों ने ही जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। फिर भी दोनों का रिश्ता मजबूती से बना रहा है। वैसे, आपको बता दें कि बिग बी मौका मिलते ही पत्नी जया के बारे में बात करना या उनसे जुड़ी बातें बताना नहीं भूलते। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 11 सीजन में उन्होंने जया से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थी और बताया था कि शादी के इतने साल बाद भी वे उनसे एक बात को लेकर डांट खाते हैं। नीचे पढ़े अमिताभ बच्चन ने जया से जुड़ी किन-किन बातों से उठाया था पर्दा...

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2021 12:20 PM IST

110
अमिताभ बच्चन ने इस नाम से सेव कर रखा है पत्नी का नबंर, शादी के 48 साल बाद भी इसलिए जया से पड़ती है डांट

आमजन पत्नी को किसी न किसी नाम से बुलाते हैं या फिर अपने मोबाइल में उनका नंबर किसी न किसी नाम से सेव करते हैं। ऐसा ही कुछ सेलेब्रिटीज भी करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल केबीसी के 11वें सीजन उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट सुमित तड़ियाल के मन में था। उन्होंने अमिताभ से बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा था तब बिग बी ने उन्हें मजेदार जवाब दिया था। 

210

कंटेस्टेंट से उनकी निजी जिंदगी पर बात करते हुए बिग बी ने  पूछा था कि आप दोनों घर पर कैसे रहते हैं तो कंटेस्टेंट ने बताया था कि बहुत झगड़ा होता है सर। इसके बाद अमिताभ ने सुमित की पत्नी से पूछा था कि आप इन्हें घर क्या कहकर बुलाती हैं। उन्होंने बताया था कि वे मैं नाम से बुलाती हूं। वहीं, सुमित ने बताया था कि उन्होंने पत्नी का नाम फोन में 'सुनती हो' के नाम से सेव है। इसी बात पर अमिताभ ने बताया था कि हमने भी फोन में 'JB' के नाम से जया का नंबर सेव किया है। 

310

एक कंटेस्टेंट समाने बिग बी ने खुलासा किया था कि आज भी अगर वो कभी शादी की डेट भूल जाते हैं तो जया उनका मजाक बनाती हैं और कभी तो उन्हें डांट भी पड़ती है। 

410

बता दें कि जया जब पुणे के FTII में पढ़ाई कर रही थीं, तो उसी दौरान अमिताभ यहां अपनी पहली फिल्‍म 'सात हिंदुस्तानी' (1969) के लिए आए थे। जया उन्हें पहचानती थीं। उनके मन में उस वक्त अमिताभ की इमेज, हरिवंशराय बच्चन के संस्कारी और सादगी पसंद बेटे की थी।

510

ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्‍म से साइड कर दिया गया।

610

जया और अमिताभ का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर ही कराया था। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ 'जंजीर' फिल्म में नजर आए। इसी फिल्‍म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था।

710

बता दें कि 1973 में जंजीर की सफलता के बाद वो जया और अपने अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाकर जंजीर की सफलता को सेलिब्रेट करना चाहते थे। लेकिन उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ लंदन जाना चाहते हैं तो हरिवंशराय ने पूछा- किसके साथ जाना चाहते हो? अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने फौरन कहा- तुम पहले शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते।

810

दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। अमिताभ और जया ने पहली बार फिल्म बंसी बिरजू में साथ काम किया था। इसके बाद 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' 'सिलसिला', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

910

बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कइयों की शूटिंग अटकी पड़ी है। अमिताभ जल्द ही मेडे, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, फिलहाल वे कौन बनेगा करोड़पति 13 की शूटिंग में बिजी हैं।

1010

जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्दी ही डिजीटल डेब्यू करने जा रही है। जया बच्चन सदाबहार के साथ डिजीटल प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट की मानें तो जया ने इस वेब सीरीज की शूटिंग फरवरी में ही शुरू कर दी थी लेकिन कोरोना के कारण शूटिंग रोक दी गई। अब हालात ठीक हो रहे हैं तो वेब सीरीज की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos