मुंबई. कोरोना लॉकडाउन के दौरान जहां कई लोग काफी बुरे दौर से गुजरे वहीं कुछ के घर खुशियां भी आई। इसी महीने के शुरुआत में जहां यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बंधन में बंधी वहीं, अब खबर आ रही है कि फिल्म बधाई हो (Film Badhaai Ho) की एक्ट्रेस अंगीरा धर (Angira Dhar) ने भी सात फेरे ले लिए है। उन्होंने फिल्म एक्टर और डायरेक्टर आनंद तिवारी (Anand Tiwari) को अपना जीवन साथी बनाया है। दोनों की शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है। खबर यह है कि कपल ने दो महीने ही गुपचुप शादी कर ली थी और अब जानकर इसका खुलासा किया है। नीचे देखे अंगीरा धर द्वारा शेयर की शादी की फोटोज...
अंगीरा धर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में दुल्हन बनी अंगीरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने लाल रंग की सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी पहन रखी है। मांग टीका, हैवी नेकलेस-ईयरिंग्स और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन वे मुस्कराती नजर आई।
28
वहीं, आनंद तिवारी सफेद शेरवानी में नजर आए। सामने आई एक फोटो में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को पिछले 2 साल से डेट कर रहे थे।
38
उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- 30 अप्रैल 2021 को मैंने आनंद तिवारी के साथ शादी कर ली थी। शादी समारोह में कुछ खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। हम दोनों की दोस्ती का रिश्ता अब बदल चुका है। जीवन में अब सब लोग अनलॉक होने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हमने भी अपनी खुशियों को अनलॉक करने का फैसला कर लिया है।
48
वहीं, आनंद में अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर कर लिखा- 30-04-21 को अंगीरा और मैंने अपनी दोस्ती को शादी के रिश्ते में ढाल लिया था। हमारे परिवार, करीबी दोस्त और भगवान, इसके गवाह बने थे। जीवन धीरे-धीरे हमारे चारों ओर खुल रहा है। हम आपके साथ अपनी इस खुशी को अनलॉक करना चाहते थे।
58
आनंद की इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे और मिथिला पालकर सहित कई सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी है। अंगिरा की पोस्ट पर सुमित व्यास, गौहर खान, कैटरीना कैफ, नेहा धूपिया, निमरत कौर, मानवी गागरू सहित कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी हैं।
68
फोटो में अंगीरा और आनंद हाथ पकड़कर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। परिवार में कपल का तिलक लगाकर और आरती के साथ स्वागत किया गया।
78
बात वर्कफ्रंट की करें तो आनंद ने आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो पर आई बंदिश बैंडिट का निर्देशन किया था। एक एक्टर के तौर पर उन्हें आखिरी बार जी 5 की फिल्म नेल पॉलिश में देखा गया था।
88
अंगिरा को आखिरी बार फिल्म कमांडो 3 में देखा गया था। वे लव पर स्कवॉयर फिट में नजर आ चुकी हैं। वो जल्द ही मेडे में नजर आएंगी। इसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन ही हैं।