अमिताभ बच्चन ने एनीवर्सरी पर बताया शादी से जुड़ा ये सीक्रेट, शेयर की मंडप की फोटोज भी

मुंबई. अमिताभ बच्चन आज यानी की 3 जून को पत्नी जया के साथ अपनी शादी की 47वां सालगिरह मना रहे हैं। इनकी शादी आज ही के दिन 1973 में हुई थी। ऐसे में एनीवर्सरी पर बिग बी ने शादी की कुछ फोटोज जया के साथ शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों शादी की रस्में पूरी करते नजर आ रहे हैं। वहीं,अमिताभ कुछ फोटोज में जया के माथे पर तिलक भी करते दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 9:46 AM
16
अमिताभ बच्चन ने एनीवर्सरी पर बताया शादी से जुड़ा ये सीक्रेट, शेयर की मंडप की फोटोज भी

शादी की तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने शादी का एक सीक्रेट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें जल्दी में जया बच्चन से शादी क्यों करनी पड़ी थी? 
 

26

इस फोटो को शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने शादी का सीक्रेट बताते हुए लिखा, 'मेरी शादी के आज 47 साल... 3 जून, 1973 हमने तय किया था कि अगर फिल्म 'जंजीर' सफल होती है तो हम दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाएंगे और जब ये बात पिता जी को पता चली तो उन्होंने सवाल किया कि कौन-कौन जा रहा है।' 
 

36

'पिता के सवाल का जवाब देते हुए मैनें दोस्तों का नाम लिया और जया बच्चन का, उनका नाम सुनते ही पिता जी ने कहा कि पहले शादी करलो फिर जाना, नहीं तो फिर नहीं जाना है। इसके बाद मैनें तुरंत कहना मान लिया।'   

46

अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने काफी प्यार लुटाया है। लोगों ने उन्होंने ऐनीवर्सरी की शुभकामनाएं भी दी हैं। अमिताभ और जया ने 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

56

बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्मों में आयुष्मान के साथ काम करते नजर आएंगे। 

66

फरीदा जलाल के साथ दुल्हन के जोड़े में जया बच्चन।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos