अमिताभ बच्चन ने शेयर कर दी सैटेलाइट की फेक तस्वीर, लोग बोले- वॉट्सऐप डिलीट कर दो आप
मुंबई। कोरोना वायरस के खौफ के चलते रविवार को भी लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रात 9 बजे लोगों ने 9 मिनट के लिए अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दीए और लैम्प जलाए। इस दौरान आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसका पालन किया। हालांकि इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 10:53 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 06:33 PM IST
ऐसा क्या कर बैठे अमिताभ बच्चन : दरअसल, अमिताभ बच्चन ने किसी यूजर की पोस्ट शेयर की, जिसमें दावा किया गया था कि सैटेलाइट से ली गई इस तस्वीर में सिर्फ भारत चमकता हुआ नजर आ रहा था। इस फोटो में कैप्शन था- 'विश्व जब डगमगा रहा था! हिंदुस्तान जगमगा रहा था !! आज की तस्वीर यही बयां कर रही है।' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस रीट्वीट करते हुए लिखा- 'दुनिया हमें देख रही है कि हम एक हैं।' इसके बाद इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और अमिताभ बच्चन को जमकर ट्रोल किया।
अमिताभ की पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट किया, सर लाइट बुझाने को कहा था जलाने को नहीं।
वहीं एक और शख्स ने लिखा- मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया और जिसकी सरकार हुई उसका बनता चला गया।
वहीं एक शख्स ने कमेंट किया, कोई फोन ले लो सर के हाथ से।
इससे पहले भी कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर एक फैक्ट शेयर किया था, जिसके लिए भी अमिताभ बच्चन को काफी ट्रोल किया गया था। खास बात ये है कि इसके बाद में पीआईबी ने उनके तथ्यों का फैक्ट चेक किया था और इस फैक्ट चेक में सभी तथ्य गलत पाए गए थे। हालांकि, इसके बाद बिग बी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''22 मार्च अमावस्या यानी महीने की सबसे काली रात है। इसमें वायरस, बैक्टीरिया और बुरी शक्तियां सबसे ज्यादा शक्तिशाली होती हैं। ऐसे में शंख और घंटियां बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है। चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है। इससे खून का बहाव अच्छा होता है।''
बता दें कि अमावस्या 22 मार्च को नहीं बल्कि 24 मार्च को थी। साथ ही ताली या शंख बजाने से कोरोना या कोई दूसरा वायरस खत्म होता है, इस बात के भी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं हैं। चूंकि अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट किया तो लोगों ने इस जानकारी को झूठा बताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
अमिताभ बच्चन के ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने ट्वीट किए। ज्यादातर लोगों ने अमिताभ के इस ट्वीट को फेक बताया। इसके बाद खुद अमिताभ ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।