अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा- सप्तस्वर का मतलब सप्त यानी 7 स्वर - संगीत के स्वर। संगीत के 7 स्वरों की जगह, जनक के रिकॉर्डिंग स्टूडियो का माहौल। एक छोटा सा डब्बा, जिसमें मुश्किल से ढाई लोग रहते हैं। शांति, मानसिक स्थिरता और क्रिएटिव इंस्पिरेशन के लिए।