Amitabh Bachchan ने दिखाई अपने घर 'जनक' की नई फोटो, म्यूजिक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते दिखे Big B

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना (Corona) के बढ़ते केसों की वजह से फिलहाल ब्रेक लेकर घर पर ही थे। हालांकि, सोमवार से वो अपने काम पर लौट आए हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा की कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान अमिताभ ने अपने घर के शाही आंगन के अलावा म्यूजिक स्टूडियो की की झलक भी दिखाई। बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपने घर के आंगन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- बुद्ध Bonsai orchid दरवाजा लगा है हमारे आंगन का अंदाजा। मुंबई में हैं अमिताभ के कई बंगले..

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 7:09 AM IST / Updated: Jan 17 2022, 12:40 PM IST
18
Amitabh Bachchan ने दिखाई अपने घर 'जनक' की नई फोटो, म्यूजिक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते दिखे Big B

17 जनवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा हैंडल से एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने आंगन की झलक दिखाई। फोटो में देखा जा सकता है कि बिग बी के आंगन में पत्थर में उकेरी गई दीवार पर एक शाही दरवाजा लगा हुआ है। इसके पास ही बुद्ध की एक छोटी मूर्ति दिख रही है। इसके ठीक सामने कांच की टेबल पर एक बोन्साई रखा हुआ है। 

28

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर सप्तस्वर नाम के रिकॉर्डिंग स्टूडियो की फोटोज भी शेयर की हैं। 79 साल के अमिताभ अपने स्टूडियो में बैठे भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- सवेरे-सवेरे काम पर निकलने की कोशिश हो रही है.. 'सप्तस्वर' के नियंत्रित माहौल में। पड़ोसी राज्य के एक दोस्त की फिल्म को आवाज देने के लिए हम डब करने जा रहे हैं। 

38

अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा- सप्तस्वर का मतलब सप्त यानी 7 स्वर - संगीत के स्वर। संगीत के 7 स्वरों की जगह, जनक के रिकॉर्डिंग स्टूडियो का माहौल। एक छोटा सा डब्बा, जिसमें मुश्किल से ढाई लोग रहते हैं। शांति, मानसिक स्थिरता और क्रिएटिव इंस्पिरेशन के लिए। 

48

बता दें कि बिग बी के मुंबई के जुहू इलाके में विशाल बंगले हैं। वर्तमान में जलसा में अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ रहते हैं। ये दो मंजिला घर करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। उनका दूसरा बंगला प्रतीक्षा हैं, जिसमें वो जलसा में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। सालों तक अमिताभ अपने माता-पिता के साथ यहीं रहे हैं। अभिषेक और श्वेता का बचपन भी यहीं बीता है।
 

58

वहीं, जनक में अमिताभ बच्चन का दफ़्तर है। यहां वो मीडिया और अपने मेहमानों से मिलते हैं। 70 के दशक के अंत में अमिताभ प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे। उसके बाद ही उन्होंने जलसा खरीदा था।

68

इसके अलावा मुंबई में ही बिग बी का एक और घर है, जिसे उन्होंने एक मल्टीनेशनल बैंक को किराए पर दे रखा है। हालांकि, इसका कुछ हिस्सा बच्चन परिवार कभी-कभार पार्टियों के लिए इस्तेमाल करता है।

78

2013 में अमिताभ बच्चन ने जलसा के ठीक पीछे एक और बंगला 'वत्स' करीब 60 करोड़ रुपए में खरीदा है। यहां उन्होंने पोती आराध्या के खेलने के लिए गार्डन और बड़ा सा लिविंग रूम बनवाया है, जिसमें प्राकृतिक चीजों की भरमार है। जलसा से इस नए बंगले में जाने के लिए रास्ता भी बनाया गया है। 

88

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पिछले साल अपना क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' खत्म किया था। इसके अलावा वो एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे में भी नजर आए थे। 79 साल के अमिताभ बच्चन कई विज्ञापनों में काम कर रहे हैं। वो जल्द ही रणबीर-आलिया के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :
Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos