40 साल बाद ऐसी दिखने लगी अमिताभ बच्चन की Naseeb की स्टारकास्ट, फिल्म के 10 स्टार अब दुनिया में नहीं

Published : May 02, 2021, 03:30 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर मनमोहान देसाई (Manmohan Desai) की मल्टी स्टारर फिल्म नसीब (Naseeb) की रिलीज को 40 साल पूरे हो गए हैं। 1 मई 1981 को आई इस को उस जमाने में 4 करोड़ रुपए में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 14.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), रीना रॉय (Reena Roy), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), किम (Kim), प्राण (Pran), अमजद खान (Amjad Khan), कादर खान (Kader Khan), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) लीड रोल में थे। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के साथ अमिताभ और शत्रुघ्न दो और फिल्म शान और दोस्ताना की भी शूटिंग कर रहे थे। 40 साल बाद फिल्म की स्टारकास्ट के लुक काफी चेंज देखने को मिलता है। वहीं, इसी फिल्म से जुड़े करीब 10 कलाकार अब इस दुनिया में ही नहीं है।

PREV
113
40 साल बाद ऐसी दिखने लगी अमिताभ बच्चन की Naseeb की स्टारकास्ट, फिल्म के 10 स्टार अब दुनिया में नहीं

फिल्म नसीब का हिस्सा रही रीना राय ने काफी पहले एक्टिंग छोड़ घर बसा लिया था। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास रही। उन्होंने कमबैक भी किया लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाई।
 

213

फिल्म में हेमा मालिनी ने खूब बुलैट दौड़ाई थी। अब वे राजनीति में सक्रिय हो गई है और फिल्मों में कम ही नजर आती है। हालांकि, वे अपने क्लासिकल डांस प्रोग्राम्स में बिजी रहती है।

313

शक्ति कपूर अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे साल में एकाध फिल्म में नजर ही जाते है। फिल्मों में उन्होंने विलेन के साथ-साथ कॉमेडियन का रोल बेहतरीन तरीके से प्ले किया।
 

413

अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। आने वाले समय में उनकी कई फिल्में जैसे चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे शामिल है।
 

513

85 साल के प्रेम चोपड़ा अब फिल्मों में नजर नहीं आते है। वे फैमिली के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

613

शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उन्होंने राजनीति में किस्मत अजमाई। फिलहाल उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में एक्टिव है।
 

713

फिल्म में ऋषि कपूर की लवर का रोल प्ले करने वाली किम सालों से गुमनाम है। वो कब इंडस्ट्री छोड़कर चली गई किसी को पता ही नहीं चला।

813

नसीब में अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का रोल करने वाले ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है। कैंसर की वजह से 2020 में उनका निधन हो गया था।

913

अमरीश पुरी अपनी आवाज, चेहरे के एक्सप्रेशन और कद-काठी की वजह से काफी पॉपुलर रहे। कई फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अमरीश फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगेंबो का किरदार निभाकर काफी फेमस हुए थे।

1013

कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले प्राण भी अब इस दुनिया में नहीं रहे। प्राण ने इंडस्ट्री में तब कदम रखा था जब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बना करती थी।

1113

बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अमजद खान का भी निधन हो चुका है। दरअसल, एक एक्सीडेंट के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और वे कई बीमारियों का शिकार हो गए थे। 

1213

कादर खान ने फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का रोल प्ले किया। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। बढ़ती उम्र के साथ उनकी याददाश्त भी चली गई। और फिर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

1313

फिल्म नसीब में काम करने वाले युसूफ खान, ललिता पवार, मुकरी, जीवन, शुभा खोटे सहित 10 स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं है।

Recommended Stories