एक बेटा फिल्मों में फ्लॉप, दूसरा नहीं चल पाया क्रिकेट में, ऐसी है इस फेमस विलेन की फैमिली

Published : Nov 12, 2019, 10:54 AM IST

मुंबई. फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अमजद खान का जन्म 12 नवंबर, 1940 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। उनके 3 बच्चे हैं। अमजद ने अपने किरदारों से इंडस्ट्री में जितनी छाप छोड़ी वो कमाल उनके बच्चे नहीं दिखा पाए। दरअसल अमजद के दो बेटे शादाब और सीमाब हैं। दोनों ने ही बॉलीवुड में अपनी किस्मत तो आजमाई लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। बड़े बेटे शादाब ने 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और फिर शादाब ने हमेशा के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया। 

PREV
14
एक बेटा फिल्मों में फ्लॉप, दूसरा नहीं चल पाया क्रिकेट में, ऐसी है इस फेमस विलेन की फैमिली
शादाब ने एक्टिंग छोड़कर राइटिंग की फील्ड में हाथ आजमाया। उन्होंने अपने पापा अमजद खान की बायोग्राफी पर काम किया और 2015 में इसे 'मर्डर इन बॉलीवुड' नाम से लॉन्च किया। शादाब की इस किताब को अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था। दरअसल अमिताभ और अमजद काफी अच्छे दोस्त थे। 'शोले' के अलावा दोनों ने कई अन्य फिल्मों में भी एक साथ काम किया।
24
सीमाब अमजद के छोटे बेटे हैं। दोनों ही बच्चों को पिता से एक्टिंग विरासत में मिली लेकिन उन्हें हमेशा ही अमजद के बेटों के रूप में ही जाना गया। शादाब जहां लेखक बन गए तो सीमाब ने क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि सीमाब ज्यादा आगे नहीं जा सके और फिर उन्होंने भी फिल्मी दुनिया में अपने कदम जमाने की कोशिश की। सीमाब ने 'हिम्मतवाला' और 'हाउसफुल-2' में साजिद खान को असिस्ट किया, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली है।
34
अमजद खान के बेटों के बाद अब बेटी अहलम भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। खबर है कि अहलम एक्ट्रेस के तौर पर अपनी शुरुआत करना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अहलम, देशपांडे के नाटक मिस ब्यूटीफुल पर आधारित फिल्म 'मिस सुंदरी' में लीड रोल प्ले करने वाली हैं। वे काफी समय से रंगमंच से भी जुड़ी हुई हैं। बता दें, अहलम शादीशुदा हैं उन्होंने 2011 में जफर कराचीवाला से शादी कर ली थी।
44
अमजद ने 1972 में शेहला खान से लव-मैरिज की। शेहला के मुताबिक, वह अमजद से पहली बार 14 साल की उम्र में मिली थीं। दोनों एक ही क्लब में खेलने आया करते थे। "इस मुलाकात के पांच महीने बाद मेरी उनसे फिर मुलाकात हुई जब मैं अपने डॉग को घुमाने निकली थी और वह दोस्तों के साथ कैरम खेल रहे थे। उन्होंने मुझे देखा और मुझसे कहा क्या तुम्हें तुम्हारे नाम का मतलब पता है? मैंने कहा-नहीं तो उन्होंने कहा-इसका मतलब होता है, काली आंखों वाला व्यक्ति। इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा- तुम्हारी उम्र क्या है? मैंने कहा-14 तो उन्होंने कहा- जल्दी बड़ी हो जाओ क्योंकि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।"

Recommended Stories