40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार

Published : Jul 27, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले अमजद खान  (Amjad Khan) की आज यानी 27 जुलाई को 30वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 1992 में मुंबई में हो गया था। वैसे, तो अमजद खान ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन आज भी उनके फैन्स उन्हें गब्बर सिंह के किरदार के लिए ही पहचानते है, जो उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में निभाया था। बात शोले ही हुई तो आप में से कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म में 3 शब्द के एक डायलॉग को बोलने के लिए अमजद खान को 40 रीटेक देने पड़े थे। इस डायलॉग को शूट करने में सिर्फ अमजद का ही नहीं बल्कि डायरेक्टर का भी पसीना निकल गया था। नीचे पढ़ें अमजद खान की किस बुरी लत का शिकार थे और कैसे अपनी इस आदत को पूरा करते थे...  

PREV
17
40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार

कम ही लोग जानते है कि अमजद खान ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। वे पहली बार फिलम नाजनीन में नजर आए थे, जो 1951 में आई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था।

27

अमजद खान ने 1973 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन हीरो के तौर पर वे अपनी पहचान नहीं बना। उन्हें पहचान विलेन के तौर पर मिली, जब उन्होंने फिल्म शोले में डाकू गब्बर सिंह का किरदार निभाया था।
 

37

शायद कम ही लोग जानते है कि शोले में गब्बर सिंह का रोल भी उन्हें इत्तेफाक से ही मिला था। दरअसल, पहले ये रोल डैनी को ऑफर हुआ था, लेकिन वे दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे और उन्होंने शोले में काम करने से मना कर दिया और इस तरह अमजद खान गब्बर सिंह बन गए।

47

आपको बता दें कि शोले में जिस डायलॉग को बोलने के लिए उन्हें 40 रीटेक देने पड़े थे वो था 'कितने आदमी थे'। कहा जाता है कि अमजद खान एक बुरी लत के शिकार थे। दरअसल, उन्हें चाय पीने का बढ़ा चस्का था। कहा जाता है कि सेट पर में शूटिंग के दौरान करीब 30-40 कप चाय पी जाते थे। 

57

एक रिपोर्ट की मानें तो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दूध खत्म हो जाने की वजह से उन्हें चाय मिल पाई। वे इता गुस्सा हो गए थे दूसरे दिन उन्होंने सेट पर दो भैंस लागकर बांध दी थी, ये देखकर सभी चौंक गए थे। 

67

अमजद खान की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनका खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उनकी 13 पसलियां टूट गई थी और वो कोमा में चले गए थे। हालांकि, उन्हें ठीक होने में काफी समय लगा। उन्होंने कमबैक भी किया लेकिन फिर ज्यादा सफल नहीं हो पाए। 

77

आपको बता दें कि अमजद खान के पिता जयंत भी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते। वहीं, उनके भाई इम्तीयाज खान ने भी कुछ फिल्मों में काम किया था। बात अमजद खान के करियर की करें तो उन्होंने देश प्रेमी, नास्तिक, सत्ते पे सत्ता, चमेली की शादी, हम किसी से कम नहीं, रॉकी, लव स्टोरी, कुर्बानी, नसीब, लव स्टोरी, सुहाग, राम बलराम जैसी कई फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे शमशेरा, वीकेंड कलेक्शन की Top 5 मूवीज लिस्ट से भी बाहर

पापा ही नहीं रोहित शेट्टी की मां भी खतरनाक स्टंट करने में थी माहिर, 'शोले' में किए थे जबरदस्त एक्शन

गीले कपड़ों में नम्रता मल्ला ने समुंदर में दिए सेक्सी पोज, भोजपुरी क्वीन ने फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश

Recommended Stories