मुंबई। फिल्म मिस्टर इंडिया में 'मोगैंबो' का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) अगर जिंदा होते तो 89 साल के हो जाते। 22 जून, 1932 को पंजाब के नवांशहर में जन्मे अमरीश पुरी ने 1970 में आई फिल्म 'प्रेम पुजारी' से करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में हीरो बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आए अमरीश पुरी को उनकी किस्मत ने विलेन बना दिया। अमरीश के बड़े भाई मदन पुरी पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में थे और उन्होंने ही अमरीश को मुंबई बुलाया था। पहली बार एक एक्टर के लिए उनका स्क्रीन टेस्ट 1954 में हुआ था, हालांकि प्रोड्यूसर्स को वे पसंद नहीं आए थे। तुम्हारा चेहरा हीरो बनने लायक नहीं..कह रिजेक्ट कर दिए गए थे अमरीश...