अमरीश पुरी ने रेश्मा और शेरा, हलचल, हिन्दुस्तान की कसम, सलाखें, निशांत, डाकू मंथन, भूमिका, पापी, अलीबाबा मरजीना, हमारे तुम्हारे जैसी फिल्मों में छोटा-छोटा रोल किया। उन्हें असल पहचान 1980 में आई फिल्म हम पांच से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।