मुंबई. मलाइका अरोड़ा (malaika arora) की छोटी बहन अमृता अरोड़ा (amrita arora) ने बीती रात अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने जिगरी दोस्तों को इन्वाइट किया था। मलाइका ने अपनी बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक फोटो में मलाइका प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) को किस करने की कोशिश कर रही है और बेबो बचते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस दौरान प्रेग्नेंसी की वजह से करीना का चेहरा फूला हुआ नजर आ रहा है और चेहरे पर प्रेग्नेंसी का गुलाबी रंगत भी दिख रही है। आपको बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान (saif ali khan) ने इस बात खुलासा किया था कि करीना फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी। वहीं, ज्योतिषियों का अनुमान है कि इस बार करीना के घर बेटी पैदा होगी।
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर इस बर्थडे की खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड्स करीना और करिश्मा कपूर भी दिख रही हैं।
210
मलाइका ने फोटो शेयर कर लिखा- चाय, चैट और चाट, बर्थडे गर्ल के साथ। फोटो से साफ है कि उन्होंने इस पार्टी को जमकर सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में अमृता ने फेमस ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला को भी बुलाया था।
310
अमृता अरोड़ा के बर्थडे पार्टी में सभी फ्रेंड्स ने मिलकर खूब एन्जॉय किया। इस मौके पर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी नजर आई।
410
सभी ने मिलकर अमृता की बर्थडे पार्टी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पोज दिए। इस फोटो में मलाइका प्रेग्नेंट करीना के साथ काफी कोजी होती नजर आ रही है।
510
बर्थडे बैश में अर्जुन कपूर भी खासतौर पर पहुंचे थे। वे मलाइका के साथ बातें करते और उनको गले लगाते नजर आए।
610
पार्टी में शामिल संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान एक-साथ पहुंचे थे।
710
पार्टी में शामिल होने सिर पर काली रंग की कैप और चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे अर्जुन कपूर।
810
इस मौके पर मलाइका का बेटा अरहान खान भी नजर आया। मौसी अमृता की बर्थडे पार्टी में शामिल होने अरहान मम्मी और नाना के साथ पहुंचा।
910
मलाइका के मम्मी-पापा भी बेटी अमृता की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए।
1010
अमृता की पार्टी में शामिल होने मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर और करिश्मा कपूर बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंची थी।