2002 में आई फिल्म अबके बरस से अमृता ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 2003 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म इश्क विश्क में काम करने के दौरान दोनों के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने थे। अमृता ने मैं हूं ना, विवाह, दीवार, शिखर, प्यारे मोहन, वेलकम टू सज्जनपुर, लाइफ पार्टनर, सत्याग्रह, ठाकरे जैसी फिल्मों में काम किया। 2019 के बाद वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई।