क्या दुल्हन बनने जा रही है श्रीदेवी की बेटी, जाह्नवी कपूर ने बताया किस खास जगह लेना चाहती हैं 7 फेरे

Published : Aug 02, 2021, 02:14 PM ISTUpdated : Aug 02, 2021, 03:44 PM IST

मुंबई. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है और सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैन्स उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने को उत्साहित रहते हैं। इसी बीच जाह्नवी कपूर ने अपना ड्रीम वेडिंग प्लान शेयर किया। उनके इस वेडिंग प्लान के बारे में सुनकर ज्यादातर फैन्स को लग रहा है कि वे जल्द ही शादी करने वाली है। हाल ही में एक फैशन मैगजीन से बात करते हुए जाह्नवी ने काफी एक्साइटमेंट के बाद अपनी शादी की प्लानिंग शेयर की। नीचे पढ़े जाह्नवी कपूर कहां फेरे लेना चाहती है और किस जगह उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी...

PREV
17
क्या दुल्हन बनने जा रही है श्रीदेवी की बेटी, जाह्नवी कपूर ने बताया किस खास जगह लेना चाहती हैं 7 फेरे

जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वो प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ पर ध्यान देती है। उन्होंने अभी से ही अपनी बैचलरेट पार्टी से लेकर शादी तक की पूरी प्लानिंग कर ली है। वे एक सिंपल और प्यारी सी वेडिंग चाहती हैं। इतना ही नहीं वे चाहती है कि उनकी शादी सिर्फ 2 दिन में ही निपट जाए। वे ज्यादा लंबी-चौड़ी शादी करने के फेवर में नहीं है।

27

जाह्नवी ने अपने वेडिंग प्लान पर बात करते हुए कहा- मैं बैचलर पार्टी किसी याट पर सेलिब्रेट करूंगी। इस पार्टी में क्रैपी पहनूंगी। वे अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी मां श्रीदेवी के होम टाउन मायलापुर में करना चाहती है। इस दौरान पूरा घर मोगरे के फूल और मोमबत्तियों से सजाया जाए।

37

उन्होंने बताया कि वे सात फेरे तिरुपति में लेना चाहती है। इसकी वजह यह वे इस जगह को खूब मानती है और अक्सर दर्शन करने जाती है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद रिसेप्शन होता है लेकिन इसको लेकर वे एक्साइटेड नहीं है। उनका कहना है रिसेप्शन जरूरी नहीं है तो इसे क्यों करना। 

47

वहीं शादी में डेकोरेशन को लेकर बात करते हुए जाह्नवी ने कहा- शादी का डेकोरेशन सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल होना चाहिए। वेडिंग ड्रेस पर जाह्नवी ने कहा कि वे कांजीवरम साड़ी पहनेंगी। वहीं ब्राइड्समेड्स में उन्होंने बहन खुशी कपूर, अंशुला कपूर और बेस्ट फ्रेंड तनिषा का नाम लिया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी की सारी तैयारियां बहन अंशुला कपूर देख सकती हैं, क्योंकि पापा बोनी कपूर उस वक्त काफी भावुक होंगे। 

57

आपका बात दें कि जाह्नवी कूपर ने 2018 में धड़क फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में थे। उनके करियर को अभी सिर्फ तीन साल ही हुए हैं और इतने कम टाइम में जाह्नवी इंडस्ट्री काफी पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई है। 

67

जाह्नवी कपूर की अभी तक 3-4 फिल्में रिलीज हो चुकी है। कुछ महीने पहले ही उनकी फिल्म रूही रिलीज हुई थी, जिसमें उन के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा  लीड रोल में थे। इसके पहले वे फिल्म गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल में नजर आई थी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी करन जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आएंगी। इस फिल्में वो कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थीं, लेकिन कुछ वक्त पहली ही कार्तिक को इस फिल्म से हटा दिया गया। अभी तक इस फिल्म में कार्तिक की जगह किस हीरो को लिया है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा वे रणभूमि और गुड लक जेरी में नजर आएंगी।

Recommended Stories