1992 में आई फिल्म जिगर से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी, राजा बाबू, खुद्दार, अंदाज, अंदाज अपना-अपना, सुहाग, गोपी किशन, कुली नं. वन, जीत, राजा हिन्दुस्तानी, जुड़वा, हीरो नं. वन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। फिर अचानक उन्होंने फिल्में छोड़ 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। हालांकि, पति से उनका तलाक हो चुका है।