17 साल बाद इस एक्ट्रेस ने करीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खोला ये बड़ा राज, बताई पूरी हकीकत

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (amrita rao) शादी के 4 साल बाद हाल ही में मां बनी है। उन्होंने 4 दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है। फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की थी। हालांकि, शादी से पहले करीना कपूर (kareena kapoor) के ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर (shahid kapoor) के साथ उनके लिंकअप की खबरें सुर्खियों में थीं। शाहिद से अफेयर की इन खबरों पर 17 साल बाद अमृता ने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने पहली बार शाहिद के साथ अपने लिंक अप की खबरों पर रिएक्शन दिया है। यूं तो दोनों ही अब अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं। जहां शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता तो वहीं हाल ही में अमृता ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन एक वक्त था जब दोनों के रिलेशन की गॉसिप से फिल्मी गलियारा पटा रहता था, लेकिन कभी भी दोनों ने इसपर बोलना सही नहीं समझा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2020 7:02 AM IST / Updated: Nov 09 2020, 10:02 AM IST
18
17 साल बाद इस एक्ट्रेस ने करीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खोला ये बड़ा राज, बताई पूरी हकीकत

अमृता ने कहा- जब मैं शाहिद कपूर की को-स्टार थी तो वह रिलेशनशिप में थे। हां, ऑडियंस यही चाहती थी कि हम दोनों रियल लाइफ कपल बने, वह भी इसलिए कि ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियों में रही थी। मजाकिया पार्ट वह रहा कि शाहिद और मैं केवल अच्छे जानकार थे। 

28

उन्होंने कहा कि हम दोनों दोस्त तक नहीं थे, तब भी हमारा नाम जोड़ा गया। शाहिद केवल मेरे अच्छे जानकार थे। दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति काफी रिस्पेक्ट थी। 

38

अमृता कहती हैं कि हाल ही में शाहिद ने पोस्ट के जरिए कहा था कि वह मेरे साथ काम करना मिस करते हैं, जो कि बहुत स्वीट था। शाहिद और मुझे दोबारा किसी फिल्म में एक जोड़ी के रूप में क्यों नहीं कास्ट किया गया, यह तो एक सवाल है जिसका जवाब मुझे भी नहीं पता।

48

बता दें कि शाहिद और अमृता की जोड़ी फिल्म विवाह में दिखाई दी थी। ये फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही, तो वहीं शाहिद और अमृता की जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा इन दोनों 'इश्क विश्क', वाह लाइफ हो जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया।

58

फिल्म विवाह में अमृता के साथ करने से पहले ही शाहिद, करीना कपूर को डेट कर रहे थे। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह अफवाह उड़ी थी कि शाहिद का अमृता के साथ लिंक अप है। यह बात करीना के कानों तक भी पहुंची। फिर धीरे-धीरे शाहिद-करीना के रिश्ते में दरार आ गई। 

68

अमृता ने 2002 में फिल्‍म अब के बरस से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 2003 में आई फिल्‍म 'इश्क विश्क' से पहचान मिली थी। ये फिल्म उन्हें 4 घंटे के इंटरव्यू के बाद मिला था। 

78

अमृता ने सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था और उसके पीछे का कारण दिलचस्प है। दरअसल उनको सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान की हीरोइन नहीं बल्कि बहन के किरदार का रोल ऑफर आया था, जिसे अमृता ने मना कर दिया था। 

88

अमृता को फिल्मों में बोल्ड सीन्स करना पसंद नहीं है। उन्होंने शुरू से ही कभी बोल्डनेस नहीं दिखाई। इस वजह से वे अब फिल्मों में नहीं आना चाहती। उन्हें जो कम्फर्ट लगता है वो वही फिल्मों के लिए हां करती है लेकिन अब उन्हें वो कम्फर्ट जोन नहीं मिलता है, इस वजह से वे बॉलीवुड से दूर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos