Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

मुंबई. बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली अमृता सिंह (Amrita Singh) 64 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में हुआ था। अमृता ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। वैसे, अमृता के अफेयर्स के किस्से किसी से छुपे नहीं है। और जब उन्होंने खुद से 13 साल छोटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की तो हर कोई शॉक्ड रह गया था। बता दें कि अमृता की सैफ से पहली मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी। इस दौरान सैफ ने अमृता के साथ ऐसी हरकत कर दी थी कि वे उनसे चिढ़ गई थी। नीचे पढ़ें अमृता सिंह की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 8:36 AM
18
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

आपको बता दें कि अमृता सिंह और सैफ अली खान दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। ऐसे में सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।

28

सैफ अली खान, अमृता सिंह को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। और किसी भी तरह वे उनके करीब रहना चाहते थे। उन्होंने मिलने का तरीका निकाला और अमृता को डिनर के लिए बुलाया। 

38

सैफ ने अमृता को बाहर इनवाइट किया तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है। हालांकि, उन्होंने सैफ को अपने घर ही इनवाइट कर लिया। सैफ के मुताबिक, इस दौरान दो दिन तक वे अमृता के घर पर ही रूके रहे।

48

सैफ ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था- अमृता ने फर्स्ट डेट में ही उन्हें Kiss कर लिया था। दो दिनों तक अमृता के घर रूके थे, लेकिन इस दौरान दोनों फिजिकली इनवॉल्व नहीं हुए। सैफ दूसरे कमरे में ही सोते थे।

58

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला।

68

13 साल तक साथ रहने के बाद ये कपल 2004 में अलग हो गया। कहा जाता है कि अमृता और सैफ के अलग होने की वजह स्विस मॉडल रोसा कैटलानो थी। लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

78

बता दें कि अमृता ने बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर, राज बब्बर, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ के साथ काम किया।

88

अमृता ने साहेब, मर्द, मेरा धरम, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, वारिस, हथियार, अकेला, दिल आशना है, रंग, कलयुग, 2 स्टेट्स, बदला जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म बदला में नजर आई थी। 

 

ये भी पढ़ें
Celebs Spotted:इतनी हील पहन बिगड़ा Urfi Javed का बैलेंस, गिरते-गिरते बची, बोल्ड कपड़ों में यहां आई नजर

भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS

जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके

आटा पीसने वाली चक्की की सिल्लियां उठा बॉडी बनाते थे Mahabharat के भीम, आखिरी वक्त में थे पाई-पाई को मोहताज

साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos