अक्षय कुमार की हीरोइन का टूटा मंगेतर संग 6 साल पुराना रिश्ता, बिना शादी के है एक बेटे की मां

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म सिंग इज ब्लिंग में नजर आने वाली हीरोइन एमी जैक्सन (Amy Jackson) की पर्सनल लाइफ में सबकुछ छीक नहीं चल रहा है। एमी का मंगेतर जॉर्ज पानायिटू (Amy Jackson) के साथ रिश्तों में तनाव को लेकर खबरें सामने आ रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से भी जॉर्ज के साथ वाली फोटोज डिलीट कर दी है। बता दें कि एमी और जॉर्ज 2015 से साथ थे। जनवरी, 2019 में जॉर्ज से एमी को प्रपोज किया था। और मार्च में एमी अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी। वे बिना शादी किए एक बेटे की मां है। नीचे पढ़े एमी जैक्सन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 9:52 AM IST
17
अक्षय कुमार की हीरोइन का टूटा मंगेतर संग 6 साल पुराना रिश्ता, बिना शादी के है एक बेटे की मां

एमी ने इंस्टाग्राम से जैसे ही जॉर्ज के साथ वाली फोटोज डिलीट की उनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में आ गई। हालांकि, एमी ने अपने टूटे रिश्ते पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। 

27

बता दें कि एमी, जॉर्ज के साथ 2015 से रिलेशनशिप में थी। दोनों को कई बार साथ देखा गया था। सगाई के कुछ महीने बाद ही एमी प्रेग्नेंट हो गई थी। उन्होंने 2019 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम एंड्रियास रखा। इसी बीच दोनों के शादी करने की खबरें भी सामने आई थी लेकिन ऐसा होने से पहले ही ब्रेकअप हो गया। 

37

एमी ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे बेटे के साथ नजर आ रही है। इसके अलावा वे ब्रांड प्रमोशनल और शूटिंग से जुड़ी फोटोज शेयर कर रही हैं।

47

एमी ने 2012 में एक दिवाना था से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में एमी ने राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। साथ काम करते-करते दोनों का अफेयर हो गया था। लेकिन फिर जल्दी ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। 

57

एमी से ब्रेकअप के बाद प्रतीक डिप्रेशन में चले गए थे। प्रतीक ने कहा था- मेरी लाइफ में एक खालीपन था। दिल टूटने के बाद मैं बुरे दौर से गुजरा। मुझे यह सोचकर भी डर लग रहा था कि मैं अब रिलेशनशिप में नहीं हूं।  

67

एमी ने सिंग इज ब्लिंग, फ्रीकी अली, देवी के साथ कई साउथ फिल्मों में काम किया है। वे रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में भी नजर आई थी। खबरों की मानें तो एमी को सलमान खान की फिल्म दबंग-3 के लिए भी अप्रोच किया गया था। 

77

एमी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर शुरू किया था। उन्होंने 2009 में मिस टीन वर्ल्ड कॉम्‍प्टिशन का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा वे मिस टीन लिवरपूल और मिस टीन ग्रेट ब्रिटेन का ताज भी जीत चुकी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos