Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Published : Feb 10, 2022, 08:08 PM IST

मुंबई। रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की छोटी बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम (Tina Munim) 65 साल की हो गई हैं। 11 फरवरी, 1957 को मुंबई की एक गुजराती फैमिली में पैदा हुईं टीना मुनीम बचपन से ही ग्लैमर इंडस्ट्री में जाने का सपना देखती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। वैसे, टीना मुनीम अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। खासकर अनिल अंबानी के साथ उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं हैं। टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे अनिल अंबानी...

PREV
19
Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने टीना मुनीम (Tina Munim) को पहली बार 1986 में एक शादी के दौरान देखा था। दरअसल अनिल की नजर उस शादी में टीना पर इसलिए पड़ी, क्योंकि पूरी पार्टी में टीना ही एक ऐसी लेडी थीं, जो काली साड़ी में नजर आ रही थीं। काली साड़ी में टीना को देख अनिल अंबानी उन पर फिदा हो गए थे और काफी देर तक उन्हें ही देखते रहे।

29

अनिल अंबानी से टीना मुनीम (Tina Munim) की इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं। टीना ने अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था। हालांकि, टीना का कहना है कि पहली मुलाकात में ही अनिल अंबानी उन्हें भा गए थे।

39

अनिल और टीना (Tina Munim) की दूसरी मुलाकात अमेरिका में हुई, जो कि नॉर्मल रही, लेकिन टीना मुनीम लगातार अनिल को अवॉइड कर रही थीं। वे उनसे मिलना नहीं चाहती थीं। जब अनिल अंबानी की जिद के चलते वे उनसे मिलीं तो उनकी सादगी पर फिदा हो गई थीं। 

49

टीना मुनीम (Tina Munim) ने अनिल अंबानी को अपने बहुत करीब पाया। उधर, अनिल अंबानी तो उनको पहले से ही पसंद करने लगे थे। इसके बाद दोनों कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। इस समय तक टीना मुनीम बॉलीवुड से दूरी बना चुकी थीं। 

59

इधर, अनिल अंबानी ने जब टीना मुनीम (Tina Munim) के बारे में अपनी फैमिली को बताया तो वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। फैमिली दबाव के चलते अनिल अंबानी ने भी टीना से दूर होने का फैसला कर लिया था। 

69

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अनिल अंबानी ने यह फैसला टीना मुनीम (Tina Munim) को बताया तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि, इससे टीना को गहरा धक्का लगा था। इसी बीच, टीना बॉलीवुड छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने अमेरिका चली गईं। 

79

इसके बाद 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में बड़ा भूकंप आया। उस वक्त टीना वहीं थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना (Tina Munim) को फोन लगाया। फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल अंबानी ने फोन काट दिया।

89

अनिल अंबानी के इस बर्ताव से टीना (Tina Munim) हैरान रह गई थीं। टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच बातचीत का दौर एक बार फिर शुरू हो गया। काफी सोच-विचार करने के बाद अनिल ने अपने परिवार से कह दिया कि वे टीना मुनीम से ही शादी करेंगे। बाद में वो अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे। 

99

इसके बाद दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिले और शादी की तैयारी की गई। इस तरह फरवरी, 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अनिल और टीना (Tina Munim) के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं। बता दें कि टीना मुनीम ने 'देश परदेश' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन' और 'कर्ज' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं।

ये भी पढ़ें :
2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

Recommended Stories