10 सालों से इस गंभीर बीमारी का दर्द झेल रहे थे 63 साल के अनिल कपूर, बिना सर्जरी के ही हुए ठीक

Published : Oct 17, 2020, 08:50 AM ISTUpdated : Oct 20, 2020, 08:47 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग एक्टर कहे जाने वाले 63 साल के अनिल कपूर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। उनके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। अक्सर उनसे इंटरव्यूज में पूछा जाता रहा है कि आखिर वो कैसे इतनी उम्र में भी इतने फिट हैं। खुद को फिट रखने के लिए कसरत करते हैं और अपनी फिटनेस का अच्छे से ख्याल रखते हैं। उनकी फिटनेस देखकर ये अंदाजा लगा पाना बड़ा ही मुश्किल होगा कि वो भी किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझते रहे होंगे। एक्टर पिछले 10 सालों से पैर से संबंधित बीमारी से जुझ रहे थे, जिससे उन्हें अब छुटकारा मिल पाया है। अनिल कपूर को बीमारी से मिला छुटकारा...

PREV
15
10 सालों से इस गंभीर बीमारी का दर्द झेल रहे थे 63 साल के अनिल कपूर, बिना सर्जरी के ही हुए ठीक

अनिल कपूर पिछले 10 सालों से वे पैर से संबंधित बीमारी अकिलिस टेंडन नामक इंजरी से जूझ रहे थे। अब एक्टर ने इस समस्या से छुटकारा पा लिया है और बताया है कि बिना सर्जरी के वो कैसे ठीक हो गए हैं।  

25

अनिल कपूर अपने जीवन में फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं। इसी फिटनेस का नतीजा है कि एक्टर ने अकिलिस टेंडन नामक इंजरी को बिना सर्जरी की मदद के ही ठीक कर दिया। हालांकि, इसमें एक दशक का समय लगा। 

35

दरअसल, अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इस दौरान के अपने अनुभव के बारे में बताया है। फोटोज में वो जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने उस डॉक्टर का भी जिक्र किया है, जिसकी मदद के बिना ये संभव ही नहीं हो पाता।

45

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मैं पिछले 10 सालों से अकिलिस टेंडन की समस्या से जूझ रहा था। दुनियाभर के डॉक्टर्स ने मुझे ये सलाह दी कि ये ऐसे ठीक नहीं होगा और मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी। मगर डॉक्टर मुलर ने मेरा अच्छी तरह से उपचार किया और मुझे गाइड किया।' 

55

अनिल कपूर आगे लिखते हैं कि 'उनकी मदद से बिना कोई सर्जरी कराए मैं ठीक से चलने लगा, फिर दौड़ने लगा और अब स्किपिंग भी आराम से कर ले रहा हूं।' बता दें कि अनिल कपूर ने जॉगिंग करना अपना रूटीन बना लिया है। वो नियमित रूप से जॉगिंग करते हैं। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर की पिछली फिल्म 'मलंग' थी। अब वो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे।

Recommended Stories